बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘स्त्री’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह सोशल मीडिया पर इसे काफी प्रमोट कर रही हैं. रविवार रात श्रद्धा ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की टैगलाइन ‘मर्द को दर्द होगा’ लिखीं तीन फोटो शेयर कीं. श्रद्धा ने पोस्टर कैप्शन में लिखा, ‘हर मर्द सावधान रहे क्योंकि इस बार मर्द को दर्द होगा.’ यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी.
‘स्त्री’ में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव भी नजर आएंगे. फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर को देखकर लग रहा था कि यह एक हॉरर फिल्म होगी लेकिन बताया जा रहा है कि यह हॉरर नहीं बल्कि हॉरर-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धा की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘कंज्युरिंग’ की भुतहा नन से कर रहे हैं. ‘कंज्युरिंग’ 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.
अमर कौशिक ‘स्त्री’ के डायरेक्टर हैं. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स दिनेश विजन और राज एंड डीके हैं. फिल्म के पहले टीजर में किसी के चेहरे को रिवील नहीं किया गया था. बताते चलें कि इस फिल्म से पहली बार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे. फिल्म के बारे में श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं पहली बार ऐसी कोई फिल्म कर रही हूं. राजकुमार राव जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है.’
https://www.instagram.com/p/BlipnCeFp8H/?hl=hi&taken-by=shraddhakapoor
https://www.instagram.com/p/BlipkevF5jE/?hl=hi&taken-by=shraddhakapoor
https://www.instagram.com/p/BliphqlFwW2/?hl=hi&taken-by=shraddhakapoor
Is 31 August, Mard ko Dard hoga. Stree aa rahi hai! https://t.co/hhKUShPr9j #OStree31stAugKoAana@MaddockFilms #DineshVijan @ShraddhaKapoor @amarkaushik #RajAndDk @rajndk @krishdk pic.twitter.com/IhjYM7Z2dm
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 6, 2018
स्त्री के सेट से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव का वीडियो वायरल, गाया ये गाना
https://youtu.be/t0cKWULad7I