Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Actress:जानें अंडरवर्ल्ड से संबंध के कारण कौन-सी अभिनेत्रियां जेल की हवा खा चुकी हैं

Actress:जानें अंडरवर्ल्ड से संबंध के कारण कौन-सी अभिनेत्रियां जेल की हवा खा चुकी हैं

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कई कारणो से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि और भी बहुत-सी चीजों के लिए खबरों में रहते हैं. बता दें कि सितारों से जुड़ी कोई भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती है. हालांकि सितारे फिल्मों की तरह मतभेदों […]

बॉलीवुड सेलेब्स
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 07:46:43 IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कई कारणो से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि और भी बहुत-सी चीजों के लिए खबरों में रहते हैं. बता दें कि सितारों से जुड़ी कोई भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती है. हालांकि सितारे फिल्मों की तरह मतभेदों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. इसलिए कई सितारों का नाम विवाद या घोटाले में भी आ चुका है. तो चलिए जाने किसका नाम शामिल है इस लिस्ट में…

रिया चक्रवर्ती ही नहीं, ये 7 जानीमानी एक्ट्रेसेस भी खा चुकी हैं हवालात की हवा! (Before Rhea Chakraborty, 7 Other Actresses Have Gone To Jail)

मोनिका बेदी

इस सूची में पहला नाम आता है अभिनेत्री मोनिका बेदी का. बता दें कि 90 के दशक के समय कई फिल्मों में अभिनय करने वाली मोनिका बेदी को अबू सलेम के साथ गिरफ्तार किया गया था, और बाद में जाली दस्तावेजों पर देश में प्रवेश करने के लिए पुर्तगाल में जेल की सजा दी गई थी. हालांकि 2006 में एक भारतीय अदालत ने मोनिका बेदी को फर्जी नाम पर पासपोर्ट हासिल करने के लिए दोषी बताया था.

रिया चक्रवर्ती

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया था. बता दें कि अभिनेता की मौत के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन पर अभिनेता को ड्रग्स देने और मनी लॉन्ड्रिग का आरोप था. बता दें कि वो 28 दिनों तक भायखला जेल में बंद रही थीं. जिसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई है.

पायल रोहतगी

जेल जाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में पायल रोहतगी का नाम भी सम्मिलित है. हालांकि नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पायल रोहतगी को अहमदाबाद में गिरफ्तार किया गया था और कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेना चाहते हैं दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज