Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंस्टाग्राम पर फैन्स ने शाहरुख खान से पूछा- एक शब्द में बताएं कौन हैं सलमान, बोले- भाई है भाईजान सलमान खान

इंस्टाग्राम पर फैन्स ने शाहरुख खान से पूछा- एक शब्द में बताएं कौन हैं सलमान, बोले- भाई है भाईजान सलमान खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी अ क्वैश्चन' फीचर एड होने के बाद शाहरुख ने भी अपने फैन्स के सवालों का जवाब दिया. जब फैन्स ने शाहरुख से पूछा कि एक शब्द में बताएं कौन हैं सलमान खान, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ब्रो यानी भाई.

Shahrukh khan ask me anything question on Instagram Salman Khan bro
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2018 03:00:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले शाहरुख अपने फैन्स से बातें भी करते रहते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘Ask me a question’ फीचर एड हुआ है. शाहरुख ने भी इस फीचर का इस्तेमाल किया. फैन्स ने उनसे कई तरह के सवाल किए. शाहरुख ने बखूबी जवाब भी दिए. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ब्रो यानी भाई.

इन दिनों इंस्टाग्राम पर ‘Ask me a question’ का खुमार चढ़ा हुआ है. सेलिब्रिटीज़ भी अपने फैन्स को उनसे सवाल पूछने का मौका दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को शाहरुख खान ने अपने फैन्स को सवाल पूछने की इजाजत दी. जिसके बाद फैन्स ने उनपर तरह-तरह के सवालों की बौछार कर दी. एक शख्स ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं तो शाहरुख ने लिखा- ब्रो.

शाहरुख भी अपने फैन्स के चुटीले सवालों का मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे थे. उनके एक फैन ने उनसे काजोल को लेकर सवाल किया कि एक शब्द में काजोल के बारे में बताएं, तो शाहरुख ने लिखा- जिंदादिल और बेहद प्यारी. एक फैन ने उनसे पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं तो किंग खान ने जवाब दिया कि वह खाली समय में अपने बच्चों के साथ खेलते हैं.

एक फैन ने शाहरुख से उनका पसंदीदा गाना जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि उन्हें किशोर कुमार का गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ बहुत पसंद है. उनके एक फैन ने पूछा कि आपने इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली? तो शाहरुख ने लिखा, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं. दोनों ही गौरी के साथ जल्दी आ गए.’

गौरी खान ने पति को दी इस बात की इजाजत जिसके बाद फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान ने कर डाली ये फोटो शेयर

Tags