Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सरगम कौशल ने हासिल किया मिसेज़ वर्ल्ड का खिताब, ताज पहनते ही छलक पड़े आंसू

सरगम कौशल ने हासिल किया मिसेज़ वर्ल्ड का खिताब, ताज पहनते ही छलक पड़े आंसू

नई दिल्ली. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022 की विजेता बनने के बाद सरगम कौशल ने मिसेज़ इंडिया और मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. ऐसा 21 साल बाद हुआ है जब भारत ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले अदिति गोवित्रिकर ने खिताब जीता था. लास वेगास, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2022 20:14:57 IST

नई दिल्ली. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022 की विजेता बनने के बाद सरगम कौशल ने मिसेज़ इंडिया और मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. ऐसा 21 साल बाद हुआ है जब भारत ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले अदिति गोवित्रिकर ने खिताब जीता था. लास वेगास, यूनाइटेड स्टेटेड में हुए इस इंटरनेशनल पेजेंट में सरगम शामिल हुई थी, इस संबंध में द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी के पेज ने ये खबर साझा करते हुए लिखा कि भारत के लिए ये एक बड़ी जीत है. साथ ही ये भी लिखा गया कि 21 साल बाद, भारत ने मिसेज वर्ल्ड पेजेंट जीता! #MrsWorld 2022 का खिताब जीतने के लिए सरगम और भारत को बहुत बहुत बधाई.”

क्राउन पहनते ही भावुक हुई सरगम

सरगम के मिसेज़ वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद उनकी तमाम वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, ऐसे में इस वीडियो में सरगम कौशल गुलाबी कलर के गाउन में नजर आ रही हैं और मिसेज इंडिया का क्राउन जीतने के बाद सरगम की आंखों से ख़ुशी के आंसू बहते हुए नज़र आ रहे हैं.

पूर्व मिसेज़ वर्ल्ड ने दी बधाई

सरगम कौशल की जीत के बाद पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल को बधाई देते हुए लिखा कि, “मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. 21 साल बाद ये ताज आखिरकार देश वापस आ ही गया.”

जूरी में ये लोग शामिल

इस इंटरनेशनल पेजेंट शो में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी ज्यूरी का हिस्सा थे. बता दें मिसेज़ वर्ल्ड के ज्यूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, मशहूर डिजाइनर मौसमी मेवावाला और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर भी शामिल थी.

 

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस