Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lata Mangeshkar Pass Away: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से क्यों दूर रहे BIG-B, ये है वजह

Lata Mangeshkar Pass Away: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से क्यों दूर रहे BIG-B, ये है वजह

Lata Mangeshkar Pass Away मुंबई. Lata Mangeshkar Pass Away देश ने कल यानि 6 फ़रवरी को सुर कोकिला लता दी को खोह दिया। लता मंगेशकर का कल 92वें साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े अभिनेता, अभिनेत्री ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इन सब में सुपरस्टार अमिताभ […]

Lata Mangeshkar Pass Away
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2022 22:03:13 IST

Lata Mangeshkar Pass Away

मुंबई. Lata Mangeshkar Pass Away देश ने कल यानि 6 फ़रवरी को सुर कोकिला लता दी को खोह दिया। लता मंगेशकर का कल 92वें साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े अभिनेता, अभिनेत्री ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इन सब में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. लेकिन जब शाम को शिवाजी पार्क में लता दी का पार्थिव शरीर रखा गया, तब कई लोगों को उम्मीद थी कि अमिताभ बच्चन भी उन्हें अंतिम प्रणाम करने वालों की कतार में होंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. अमिताभ बच्चन वहां नहीं आए.

अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि यदि आपको ज़मीन पर भगवान को साक्षात देखना है तो आप लता दीदी के दर्शन करें। दोनों के बीच एक अलग ही रिश्ता था और दोनों एक दूसरे का खूब सम्मान करते है. लेकिन इतने गहरे रिश्ते होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन कल शिवाजी पार्क में लता दी को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचे। हलाकि ऐसा भी नहीं है कि वे लता दी के अंतिम दर्शन के लिए नहीं आए. अमिताभ बच्चन ने दोपहर में लता जी के आवास पर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया था, उनके साथ उस समय उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों BIG-B लता जी को अंतिम विदाई देने शिवाजी पार्क नहीं आए.

क्या हैं वजह

ख़बरों के मुताबिक ऐसा नहीं था कि अमिताभ बच्चन दीदी के अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहते थे. दरसअल उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनके डॉक्टर ने उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से मना किया हुआ है, जिसके चलते BIG-B दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. बता दें पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन स्वास्थ्यगत स्थितियों से गुजरे थे,कोरोना काल में बह कई बार उनकी तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद वे डॉक्टर की ख़ास देख-रेख में रह रहे है.

यह भी पढ़ें :

Late Lata Mangeshkar: स्वर्गीय लता मंगेशकर की आखिरी तस्वीर ने किया फैंस को भावुक, आशा ताई साथ में दिखीं

Virtual Rally of PM Modi in Bijnor : दुष्यंत की कविता से सपा पर वार, मोदी की बिजनौर में वर्चुअल रैली