Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इब्राहिम अली-खुशी कपूर की नई फिल्म में इस सुपरस्टार हुई एंट्री, निभाएंगे दिलचस्प किरदार

इब्राहिम अली-खुशी कपूर की नई फिल्म में इस सुपरस्टार हुई एंट्री, निभाएंगे दिलचस्प किरदार

मुंबई: बॉलीवुड स्टार इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर, करण जौहर की अगली फिल्म में साथ काम करने वाले है. बता दें कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. फिल्म का निर्देशन शाउना गौतम ने किया है. हालांकि शाउना ने पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण के सहायक निर्देशक के […]

Suniel Shetty
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2024 14:31:44 IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर, करण जौहर की अगली फिल्म में साथ काम करने वाले है. बता दें कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. फिल्म का निर्देशन शाउना गौतम ने किया है. हालांकि शाउना ने पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार हिरानी की संजू का निर्देशन भी किया है. हालांकि अब इस फिल्म में एक सुपरस्टार के जुड़ने की खबर आ रही है.

फिल्म में इस सुपरस्टार हुई एंट्री

Suniel Shetty joins Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor in their rom-com  (Exclusive) | Hindi Movie News - Times of India

स्टार किड्स इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर के नेतृत्व वाली रोमांटिक कॉमेडी के कलाकारों में अभिनेता सुनील शेट्टी नवीनतम शामिल हैं. ख़बरों के अनुसार ”सुनील ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है.” हालांकि वो एक ऐसा किरदार निभाएंगे जो काफी दिलचस्प होगा, और इस फिल्म से शाउना गौतम निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करेंगी. दरअसल विकास के अनुसार फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल विंग धर्मेटिक्स द्वारा किया जाएगा और इसे सीधे डिजिटल प्रारूप पर रिलीज़ किया जाने वाला है. बता दें कि “निर्माता स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत अभी कर रहे हैं”.

निभाएंगे दिलचस्प किरदार

बता दें कि ये फिल्म उन रोमांटिक कॉमेडीज़ में से एक है जिसके लिए हिंदी सिनेमा मशहूर है. हालांकि फिल्म का अभी तक कोई शीर्षक नहीं है, लेकिन निर्माता विभिन्न दिलचस्प शीर्षकों के बारे में सोच रहे हैं. दरअसल लेकिन करण और उनकी टीम को लगता है कि कहानी के लिए बड़े पर्दे की तुलना में ओटीटी अधिक उपयुक्त है. हालांकि इसे ओटीटी मूल के रूप में डिजाइन और निर्मित किया गया है.

Bollywood Stars: अपने अतरंगी फैशन से लाइमलाइट बटोरते हैं ये सितारे, जानें इस सूची में किसका नाम है शामिल