Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रह्मास्त्र: रणबीर के बाल सही करते दिखीं आलिया, कैमरे में हुए कैप्चर

ब्रह्मास्त्र: रणबीर के बाल सही करते दिखीं आलिया, कैमरे में हुए कैप्चर

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। इसका सबूत है फिल्म का कलेक्शन। इन दिनों कपल ब्रह्मास्त्र की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच दोनों को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस के बाहर देखा गया, जिसका […]

RANBIR AND ALIA
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 17:04:00 IST

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। इसका सबूत है फिल्म का कलेक्शन। इन दिनों कपल ब्रह्मास्त्र की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच दोनों को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस के बाहर देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आलिया और रणबीर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी दिखे। इस वीडियो में आलिया ओवरसाइज शर्ट में नजर आ रही हैं।

वहीं रणबीर व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। इसी बीच कैमरे के सामने आलिया, रणबीर के बाल ठीक करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए। वीडियो में दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। अब रणबीर और आलिया के इस वीडियो की फैंस जमकर सरहाना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘क्यूट कपल’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत खूबसूरत दोनों की जोड़ी । बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

410 करोड़ में बनी है फिल्म

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। ​​आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।

शाहरुख़ को देख खुश हुए फैंस

बता दें किंग खान के फैंस लंबे वक्त से उनके बड़े पर्दे पर वापस आने का वेट कर रहे थे। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स लिख रहे हैं कि शाहरुख खान का फैन होने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है, फिल्म में मेगास्टार को देखकर पूरा थिएटर गूंज उठा था- यू आर सुपर्ब।

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई