Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड : सोनू निगम ने इसलिए अबतक नहीं देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’

बॉलीवुड : सोनू निगम ने इसलिए अबतक नहीं देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’

बॉलीवुड नई दिल्ली, बॉलीवुड के सुपर स्टार सिंगर और चहीते नामों में से एक सोनू निगम ने अब तक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा न करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. संवेदनशील हैं सोनू सोनू निगम ने अब तक विवेक […]

बॉलीवुड : सोनू निगम ने इसलिए अबतक नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स'
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2022 22:22:04 IST

बॉलीवुड

नई दिल्ली, बॉलीवुड के सुपर स्टार सिंगर और चहीते नामों में से एक सोनू निगम ने अब तक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा न करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.

संवेदनशील हैं सोनू

सोनू निगम ने अब तक विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को नहीं देखा. इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है. जहां पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए सिंगर सोनू सूद कहते हैं, ‘मैं अंदर से रोने लगता हूं जब इस तरह की कहानियां सुनता हूँ. ये सिर्फ कश्मीर से जुड़ी बात नहीं है. मैं इस तरह के सभी अपराधों को लेकर काफी संवेदनशील रहता हूं. यही कारण है कि मैंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी क्योंकि, मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर पाया हूं.’

फिल्म को लेकर पूरे देश में छिड़ी बहस

बता दे कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीर घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में लंबी बहस छिड गई. जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने भी ऐलान कर दिया था. इसके विरोध में भी कई नेताओं ने भी बड़े बयान दिए हैं. जिसमें से एक तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी रहे. और एक नाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी हैं.

फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने रिलीज होने के बाद पूरे देश के सिनेमा घरों में छा गई. सिर्फ 15-16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक लगभग 250 करोड़ रूपये तक कमाई कर ली है. ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. जहां इस फिल्म ने कई बड़े अभिनेताओं की फिल्म को भी पीछे पछाड़ दिया था. जिनमें से एक अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी थी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल