Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Boman Irani On Struggle: अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए बोमन ईरानी, जानें क्या कहा

Boman Irani On Struggle: अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए बोमन ईरानी, जानें क्या कहा

नई दिल्लीः बॉलीवुड(Boman Irani On Struggle) कलाकार बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें कि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में अपने अभियन का परचम लहरा चुके बोमन बहुत जल्द शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं। बोमन ईरानी हुए भावुक जानकारी के मुताबिक […]

Boman Irani On Struggle
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2023 22:45:53 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड(Boman Irani On Struggle) कलाकार बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें कि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में अपने अभियन का परचम लहरा चुके बोमन बहुत जल्द शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं।

बोमन ईरानी हुए भावुक

जानकारी के मुताबिक बोमन ईरानी(Boman Irani On Struggle) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की और 47 के उम्र के एक्टर बोमन ईरानी ने कहा कि उन्होंने आज भी इंडस्ट्री में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है।

बोमन ईरानी ने ये कहा-

बोमन ईरानी कहा कि मैं आज भी अपने आर्ट के लिए स्ट्रगल कर रहा हूं और मैं हमेशा से कुछ यूनिक फिल्में करना चाहता हूं, इसी कारण मुझे आए दिन कई सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। ऐसा बिलकुल नहीं होता है कि मैं जो भी लिखूं उसपर फिल्म बन जाए। यहा तक मुझे तो ये भी एहसास हो जाता है कि मैं रिजेक्ट होने वाला हूं।

14 साल तक की दुकानदारी

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बोमन एक मीडिल क्लास दुकानदार थे। वहीं इस बिजनेस में उन्होंने करीब14 साल तक काम किया है।बोमन ईरानी ने बताते हैं कि जब वह अपने दुकान पर बैठा करते थे तो उन्हें एक अजीब आदत थी। वो हर रोज आलू का घी स्मेल किया करते थे।

यह भी पढ़े: Gauri Khan Received ED Notice: ईडी ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला