मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में दायर जनहित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा। इस मामले पर बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा कि इस बार उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, वह सही होगा और जल्द आएगा।
सुशांत के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘उम्मीद है कि इस बार कोर्ट से सही फैसला आएगा। हमें सीबीआई से काफी उम्मीदें थीं लेकिन सीबीआई ने अपना काम समय पर नहीं किया। अब जब मामला कोर्ट में आ गया है तो हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।’
महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें महाराष्ट्र सरकार से भी काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा सीएम जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे। बाकी सरकार से हमारी कोई मांग नहीं है। हम उनसे जो भी मांगने वाले थे, वह उन्होंने खुद ही शुरू कर दिया है।’
सुशांत के पिता ने आगे कहा, ‘हमने मीडिया और दस लोगों से भी इस बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन सच्चाई सिर्फ कोर्ट ही सामने ला सकती है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की। अब जो भी सच्चाई है, वो सामने आएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। पिछले पांच सालों से दर्द है। अब हमें तभी चैन मिलेगा, जब हम सुनेंगे कि अपराधी पकड़ा गया है।’
फिल्म इंडस्ट्री से मिले सपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर केके सिंह ने कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने संपर्क किया। कुछ लोग घर पर मिलने भी आए। कई लोगों ने आश्वासन भी दिया था कि अगर किसी तरह की मदद या जांच होगी तो हम उसमें मदद करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का मुश्किल सफर तय करने वाले सुशांत महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। सुशांत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बेडरूम में लटके पाए गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। हालांकि, फैंस के बढ़ते गुस्से और एक्टर के पिता की मांग पर मामले ने नया मोड़ ले लिया। सुशांत के पिता ने इसे हत्या बताते हुए केस दर्ज कराया और देखते ही देखते लोगों का एक वर्ग उनके साथ जुड़ने लगा।
यह भी पढ़ें :-
”मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश”, अब डर लग रहा है…रणवीर इलाहाबादिया क्या बोल गए ?
कार्तिक आर्यन इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ ‘आशिकी’ करते आएंगे नजर, अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट