Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Brahmastra: ऋतिक रोशन ने ठुकराई थी फिल्म, इस वजह से किया था इनकार

Brahmastra: ऋतिक रोशन ने ठुकराई थी फिल्म, इस वजह से किया था इनकार

मुंबई: Brahmastra: ऋतिक रोशन फिलहाल सैफ अली खान के साथ अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभिनेता को करण जौहर और अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ ऑफर की थी। इस साई-फाई फिल्म के दूसरे पार्ट में ऋतिक को देव का […]

Brahmastra
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2022 16:12:19 IST

मुंबई: Brahmastra: ऋतिक रोशन फिलहाल सैफ अली खान के साथ अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभिनेता को करण जौहर और अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ ऑफर की थी। इस साई-फाई फिल्म के दूसरे पार्ट में ऋतिक को देव का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होने इस किरदार को करने से साफ इनकार कर दिया। ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में काम करने की बजाए ऋतिक ने ‘कृष 4’ और ‘रामायण’ फिल्म को चुनना सही समझा।

क्यों ठुकराई फिल्म

ख़बरों के अनुसार, ऋतिक पहले से ही दो वीएफएक्स वाली फिल्म, कृष 4 और रामायण के लिए हाँ कर चुके थे। ऐसे में ब्रह्मास्त्र 2 में काम करना उन्हें ठीक नहीं लगा। इसके बारे में ऋतिक ने करण जौहर और अयान मुखर्जी से भी खुलकर बात की थी क्योंकि इस तरह मना करने से दोनों फिल्म मेकर्स के साथ उनके संबंध ख़राब होने की संभावना थी।

दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे करण जौहर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र की टीम अब एक दूसरे एक्टर की तलाश कर रही है। जो देव की भूमिका के लिए सबसे सही हो। दरअसल, बॉलीवुड में ऋतिक की इमेज पहले से एक सुपर हीरो वाली थी। ऐसे में उन्हें ब्रह्मास्त्र 2 में लेना एक फायदे का सौदा होता, पर अब ऋतिक के इनकार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन यह रोल प्ले करने वाला है। हालांकि अभी तो ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट रिलीज होने वाला है। ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को आने में दो सालों कम से कम लगेंगे।

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुत समय से बन रही इस मूवी को देखने का फैंस से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस ने एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर करना स्टार्ट कर दिया था और पूछ रहे थे कि क्या शाहरूख के लुक का फर्स्ट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना