Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रह्मास्त्र: रणबीर ने नहीं ली फिल्म की फीस, ये रहा सबूत

ब्रह्मास्त्र: रणबीर ने नहीं ली फिल्म की फीस, ये रहा सबूत

मुंबई: ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है। दरअसल अयान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने फीस नहीं ली है। साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि इस फिल्म के लिए आलिया ने भी […]

brahmastra
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 17:01:50 IST

मुंबई: ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है। दरअसल अयान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने फीस नहीं ली है। साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि इस फिल्म के लिए आलिया ने भी बहुत कम पैसे लिए हैं। कुछ लोग इस फिल्म को हिट मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं हैं, क्योंकि फिल्म का बजट बहुत अधिक था। इस बात को लेकर अयान ने सफाई दी है।

रणबीर ने नहीं ली फीस

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा से बात करते हुए अयान ने फिल्म के बजट को लेकर कहा, “सच तो यह है कि ये फिल्म बहुत सारे पर्सनल सेक्रिफाइज के कारण बन पाई है। यह सच है कि रणबीर एक स्टार एक्टर के रूप में जितना पैसा कमाते हैं, उसकी तुलना में उन्होंने ब्रह्मास्त्र के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया है। यह एक बहुत बड़ी बात है, क्योंकि बिना उनके साथ के ये फिल्म बनना संभव नहीं था।”

आलिया की फीस हुई खर्च

आलिया के बारे में भी बात करते हुए अयान ने कहा, “वो 2014 में फिल्म का हिस्सा बनी थी। उस वक्त उनकी कुछ ही फिल्में रिलीज हुई थी। उस वक्त वो इतनी बड़ी स्टार नहीं थीं, जितनी वो आज हैं। इस फिल्म में आलिया को बहुत कम फीस दी गई है। फिल्म पूरी होने तक आलिया ने कहा कि उनकी फीस का पैसा भी फिल्म बनाने में खर्च हो गया।

रणबीर के प्रोजेक्ट्स

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आए ।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव