Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Brahmastra Trailer : आलिया और रणबीर का रोमेंटिक सीन देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, जमकर कर रहें हैं तारीफ

Brahmastra Trailer : आलिया और रणबीर का रोमेंटिक सीन देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, जमकर कर रहें हैं तारीफ

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है। अब जल्द ही दोनों को साथ इस फिल्म में देख पाएंगे , कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर एक दूसरे […]

Ranbir and alia
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2022 23:07:44 IST

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है। अब जल्द ही दोनों को साथ इस फिल्म में देख पाएंगे , कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे अब दोनों की साथ में पहली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है , ये फिल्म इन दोनों के लिए काफी खास है।

वहीं ये फिल्म दोनों की शादी के बाद रिलीज हो रही है तो फैंस इस रियल कपल को अब स्क्रीन पर साथ में रोमांस करता देखना चाहते हैं। वैसे बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद दोनों स्टार्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ ट्रेलर में दोनों का किसिंग सीन भी काफी छा रहा है और सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर काफी चर्चे चल रहे हैं।

 

दर्शकों ने किया कमेंट्स

रणबीर और आलिया को लेकर फैंस जो कमेंट कर रहे हैं उसके बारे में आपको बताते हैं, एक ने कमेंट किया रणबीर और आलिया साथ में परफेक्ट लग रहे हैं। तो दूसरा कहता है कि रणबीर और आलिया बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल हैं। तो वहीं अन्य का कहना है कि ट्रेलर में ही दोनों की जोड़ी ने इतना कमाल कर दिया है तो फिल्म में तो धमाल ही मच जाएगा।

फिल्म के कैरेक्टर

ब्रह्मास्त्र भी ऐसी ही काल्पनिक दुनिया को भारतीय पर्दे पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। इसके लिए अयान मुखर्जी के विजन और साहस की दाद देनी होगी। उन्होंने अपनी सोच को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है वो सच में सराहनीय हैं। ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी को निर्माता करण जौहर की अपनी शिवा ट्रिलॉजी भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके मुख्य किरदार का नाम शिवा है, जो रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा के ट्रेलर में कहानी का ढांचा और सारे प्रमुख किरदारों से परिचय करवा दिया जाता है।

अयान मुखर्जी ने अस्त्रावर्स की एक अनोखी दुनिया की इस फिल्म में रचना की है। शिवा एक साधारण व्यक्ति है, जो डीजे है। मगर, उसमें अग्नि की शक्ति होती है। आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। ईशा यानी आलिया भट्ट, शिवा की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है। परलौकिक शक्तियों का स्वामी होने के कारण शिवा को यह एहसास कचोटता है कि इस दुनिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और इसकी वजह है दैवीय अस्त्र ब्रह्मास्त्र, जिसे हासिल करने के लिए बुरी ताकतें पृथ्वी पर आ रही हैं, जिनका नेतृ्त्व मौनी रॉय का किरदार जुनून निभा रही हैं, जो खतरनाक और परलौकिक शक्तियों की स्वामिनी होंगी।

 

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी