Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रह्मास्त्र : हिंदी में तो ट्रेलर ने मचाई धूम, जानिए मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू का हश्र

ब्रह्मास्त्र : हिंदी में तो ट्रेलर ने मचाई धूम, जानिए मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू का हश्र

नई दिल्ली, ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई है. लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन स्क्रीन देखने का सपना भी इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने ही इतना तहलका मचा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2022 15:35:16 IST

नई दिल्ली, ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई है. लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन स्क्रीन देखने का सपना भी इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने ही इतना तहलका मचा दिया है अब देखना ये है कि इस साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म क्या-क्या कमाल करती है. बता दें, तीन हिस्सों में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट इस साल हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होने जा रहा है. जहां इस फिल्म के अन्य भाषाओं में ट्रेलर भी अब दर्शकों के सामने आ चुके हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि फिल्म के अन्य भाषी ट्रेलर पर क्या रिस्पॉन्स मिला है.

15 जून को रिलीज़ हुए ब्रह्मास्त्र के हिंदी ट्रेलर को जहां केवल एक दिन के भीतर ही इस ट्रेलर को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अन्य भाषाओँ के ट्रेलर का स्कोर कुछ ऐसा रहा,

तेलुगू ट्रेलर – 4,52,743
तमिल ट्रेलर- 3,68,096
कन्नड़ वर्जन – 1,60,313
मलयालम वर्जन – 4,82,689

फिल्म के प्लस पॉइंट

1. अयान मुखर्जी के इस अस्त्रावर्स यानी अस्त्रों के यूनिवर्स में इस दौर के बेहतरीन अभिनेता विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। अयान ने जिस कहानी को कहने और दिखाने का जिम्मा उठाया है, उसके लिए बड़े स्तर पर वीएफएक्स, स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत होती है और वो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा हैं।

2. फिल्म में पहली बार कुछ अलग देखने को मिलेगा, भारतीय दर्शक मार्वल और दूसरी सुपरहीरो फिल्मों के जरिए वीएफएक्स आधारित सिनेमा से खूब वाकिफ है, ऐसे में ब्रह्मास्त्र सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो सकती हैं।

3. फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर को लाल रंग से दर्शाया गया है और रक्षकों को नीले रंग के बैकग्राउन्ग से दर्शाया गया हैं। फिल्म में सस्पेंस छोड़ा गया हैं कि रणबीर का क्या कैरेक्टर होगा, उनके बैकग्राउन्ग में लाल और नीले दोनों ही कलर दिखाए गए हैं।

बता दें, दमदार किरदार समेत गज़ब के वीएफएक्स वाली यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में मुख्य किरदारों में हम मौनी रॉय, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन को भी देख सकेंगे.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें