Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Breathe InTo The Shadows 2 :सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर, इस दिन होगी स्ट्रीम

Breathe InTo The Shadows 2 :सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर, इस दिन होगी स्ट्रीम

मुंबई: अभिषेक बच्चन और अमित साध एक बार फिर ओटीटी पर वापस लौट रहे हैं। ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब वेब सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इससे पहले भी सीरीज के सीजन 1 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 16:03:52 IST

मुंबई: अभिषेक बच्चन और अमित साध एक बार फिर ओटीटी पर वापस लौट रहे हैं। ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब वेब सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इससे पहले भी सीरीज के सीजन 1 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। ऐसे में एक बार फिर अभिषेक अपनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के साथ OTT पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कैसा है ट्रेलर

सीरीज के दूसरे सीजन में दो नए किरदार सैयामी खेर और नवीन कस्तुरिया की एंट्री होगी। ट्रेलर में नवीन बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं अभिषेक को देखकर लग रहा है कि उनका किरदार पहले से भी ज्यादा खौफनाक होने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन के किरदार अविनाश और उसकी फैमिली से।

पिछले सीजन की तरह इस बार भी अमित साध पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अभिषेक पिछली बार की तरह डुअल पर्सनैलिटी पेशेंट जे और अविनाश का किरदार प्ले करेंगे। पिछले सीजन की तरह जे अविनाश पर हावी हो जाता है। फिर जे क्राइम को अंजाम देता है। सीरीज में अभिषेक बच्चन काफी खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। बता दें कि ब्रीद: इंटु द शैडोज का दूसरा सीजन 9 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

वेब सीरीज की टीम

इस वेब सीरीज को अबुंतिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज के डायरेक्टर मयंक शर्मा है। आपको बता दें, ‘ब्रीद’ सीजन 2 की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है। सीरीज के अन्य कलाकारों की बात करे तो सैयामी खेर, इवाना कौर, अरशद सैयद, विक्रम तुली, प्रिया सग्गी और अभिजीत देशपांडे भी इसका मुख्या भाग है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags