Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दिन में कहते हैं अम्मा और रात को सोने के लिए बुलाते’, इस एक्ट्रेस ने किया पर्दाफाश

‘दिन में कहते हैं अम्मा और रात को सोने के लिए बुलाते’, इस एक्ट्रेस ने किया पर्दाफाश

वहीं एक एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी ने बताया था कि उन्हें शूटिंग सेट के बाहर कपड़े बदलने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने कहा था, 'हम खुले में कपड़े बदलते थे. प्रबंधक हमसे कारवां का उपयोग करने के लिए कहते थे लेकिन हमारे पास ऐसा करने की अनुमति नहीं थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2025 13:25:19 IST

नई दिल्ली: साल 2018 में तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने टॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अपना बुरा अनुभव शेयर किया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. उनके सनसनीखेज खुलासे से हंगामा मच गया. श्री रेड्डी ने बीच सड़क पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया ताकि उनकी बात सुनी जा सके. श्री रेड्डी के विरोध के बाद कई और अभिनेत्रियां सामने आईं और खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.

एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड

एक्ट्रेस संध्या नायडू भी खुलकर सामने आईं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मुझे ज्यादातर किरदार आंटी और मां के मिले. वे दिन में शूटिंग सेट पर मुझे अम्मा कहकर बुलाते थे और रात में सोने के लिए बुलाते थे. उनमें से एक ने मुझसे यह भी पूछा कि मैंने क्या पहना है और क्या वह पारदर्शी है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी उन्हें किसी फिल्म का ऑफर दिया जाता था तो उनसे पूछा जाता था कि उन्हें उस रोल के बदले में क्या मिलेगा. एक्ट्रेस ने दावा किया कि रोल दिए जाने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए मजबूर किया गया.

खुले में करना पड़ता था चेंज

वहीं एक एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी ने बताया था कि उन्हें शूटिंग सेट के बाहर कपड़े बदलने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘हम खुले में कपड़े बदलते थे. प्रबंधक हमसे कारवां का उपयोग करने के लिए कहते थे लेकिन हमारे पास ऐसा करने की अनुमति नहीं थी. हमारे साथ कीड़ों जैसा व्यवहार किया गया।’ उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और हमें इधर-उधर न घूमने को कहा.’

Also read…

चीन में फैल रहा जानलेवा वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक, अलर्ट में आई सरकार