Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे खुद कनाडा के PM, फैंस ने दिया 50 हजार का तोहफा

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे खुद कनाडा के PM, फैंस ने दिया 50 हजार का तोहफा

नई दिल्ली: दुनिया भर में वैसे तो दिलजीत दोसांझ के गानो के कई दीवाने है. हाल ही में दिलजीत फैंस की लिस्ट में एक ओर नाम शामिल हो गया है. इस दिनों सिंगर कनाडा टूर पर है जहां वो अपने कॉन्सर्ट की तैयारियों में व्यस्त है. इस दौरान दलजीत के कॉन्सर्ट से पहले उन्हें एक […]

diljit
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 19:39:34 IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में वैसे तो दिलजीत दोसांझ के गानो के कई दीवाने है. हाल ही में दिलजीत फैंस की लिस्ट में एक ओर नाम शामिल हो गया है. इस दिनों सिंगर कनाडा टूर पर है जहां वो अपने कॉन्सर्ट की तैयारियों में व्यस्त है. इस दौरान दलजीत के कॉन्सर्ट से पहले उन्हें एक बहुत बड़ा सरप्राइज़ मिला है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अचानक सिंगर से मिलने पहुंच गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कनाडा के पीएम और गायक दिलजीत को एक साथ गले मिलते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं पीएम दिलजीत की पूरी टीम के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे है. बता दें, टोरंटो के रिट्रेक्टेबल रूफ स्टेडिम में दिलजीत के कॉन्सर्ट की सभी टिकटें बिक चुकी है. ख़ास बात यह कि स्टेडियम में 49,286 लोग आ सकते है लेकिन सिंगर के कॉन्सर्ट की टिकट्स बिक गई है. फैंस का दिलजीत को दिया ये 50 हज़ार का तोफहा काफी सुर्खिया बतौर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Trudeau (@justinpjtrudeau)

कनाडा के शो में भारी मात्रा में टिकटें बिकने के बाद एक बार फिर से दिलजीत ने इतिहास रच दिया है. इस मौके पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो खुद कॉन्सर्ट से पहले इतिहास बनते हुए देखने पहुंचे। वहीं पीएम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलजीत के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और दिल को शो के लिए शुभकामनाएं दी. इससे पहले भी दिलजीत कोचेला में इतिहास रच चुके है और कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने. इसके अलावा दिलजीत अपनी एक्टिंग से भी लोगो का दिल जीत रहे है.

यह भी पढ़ें: तारक मेहता में दया बेन की जगह लेने वाली एक्ट्रेस ऐसे कमा रही करोड़ों