Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023: व्हाइट गाउन में मानुषी छिल्लर ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

Cannes 2023: व्हाइट गाउन में मानुषी छिल्लर ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

मुंबई: इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार शुरुवात हो चुकि है. इस बार कान्स के मेगा इवेंट में पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने भी अपना डेब्यू किया है. मानुषी के कान्स लुक की काफी प्रशंसा भी हो रही है. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं मलाइका […]

Cannes 2023
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2023 12:18:36 IST

मुंबई: इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार शुरुवात हो चुकि है. इस बार कान्स के मेगा इवेंट में पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने भी अपना डेब्यू किया है. मानुषी के कान्स लुक की काफी प्रशंसा भी हो रही है.

Cannes 2023: Manushi Chhillar Stuns as a White Cinderella in a Fovari Couture Gown

इतना ही नहीं मानुषी छिल्लर ने इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार अवतार में रेड कार्पेट पर एंट्री ली.

सिंडरेला' बनीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, Cannes में बिखेरा जलवा, फैंस हुए  फिदा - Cannes film festival 2023 manushi chhillar looks diva in white gown  fans impressed sara ali khan tmovf

मानुषी छिल्लर कान्स के रेड कार्पेट पर व्हाइट डिटेल्ड गाउन में सिंड्रेला अवतार में नजर आई. साथ ही इस ऑउटफिट वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Cannes 2023: व्हाइट गाउन में सिंड्रेला लगीं मानुषी छिल्लर, कान्स में रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

दरअसल मानुषी ने अपने कान्स डेब्यू में Forvari का व्हाइट कलर का गाउन पहना था. इतना ही नहीं अभिनेत्री का ड्रीमी गाउन रफल और कॉर्सेट जैसी डिटेलिंग के साथ बेहद स्टाइलिश लग रहा था.

Cannes 2023: व्हाइट गाउन में सिंड्रेला लगीं मानुषी छिल्लर, कान्स में रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने कान्स डेब्यू लुक को रेड नियॉन हील्स और ग्रीन स्टेटमेंट नेकपीस के साथ कम्पलीट किया था. इस खास दिन के लिए मानुषी छिल्लर ने मिनिमल और एलिगेंट लुक को चुना.

Cannes 2023: व्हाइट गाउन में सिंड्रेला लगीं मानुषी छिल्लर, कान्स में रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

एक्ट्रेस ने अपने जबरदस्त लुक को स्लीक सॉफ्ट कर्ल्स के साथ पूरा किया. वहीं इस गाउन में मानुषी किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

Cannes 2023: व्हाइट गाउन में सिंड्रेला लगीं मानुषी छिल्लर, कान्स में रेड कार्पेट पर इस तरह किया डेब्यू

मानुषी छिल्लर ने अपने इस साल के कान्स लुक से लोगों को भी काफी इम्प्रेस किया है. इतना ही नहीं इस लुक के सामने आने के बाद उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. फिलहाल मानुषी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई