Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘फ्यूरियोसा’ की दमदार प्रदर्शन, जानें कब होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘फ्यूरियोसा’ की दमदार प्रदर्शन, जानें कब होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

मुंबई: ”फ्यूरियोसा: द मैड मैक्स सागा” का दूसरा ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. दरअसल अब इस संबंध में एक और मज़ेदार खबर सामने आई है. बता दें कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा, और ये जानकारी कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से दी गई है. हालांकि फिल्म […]

Cannes Film
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2024 07:46:46 IST

मुंबई: ”फ्यूरियोसा: द मैड मैक्स सागा” का दूसरा ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. दरअसल अब इस संबंध में एक और मज़ेदार खबर सामने आई है. बता दें कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा, और ये जानकारी कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से दी गई है. हालांकि फिल्म ‘फ्यूरियोसा: द मैड मैक्स सागा’ निर्देशक जॉर्ज मिलर की 2015 की फिल्म ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ का प्रीक्वल है.

‘फ्यूरियोसा’ की दमदार प्रदर्शनFuriosa' to premiere at Cannes Film Festival - Yahoo Sports

“फ्यूरियोसा: द मैड मैक्स सागा” का प्रीमियर 15 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है. बता दें कि ये जॉर्ज मिलर द्वारा निर्देशित है, और जॉर्ज मिलर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर पर अपनी खुशी व्यक्त की है. “मैड मैक्स: फ्यूरी रोड” का प्रीमियर 2015 की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था. दरअसल निर्माताओं को गर्व है कि लगभग 9 साल बाद इसका पहला भाग फेस्टिवल में दिखाया जाने वाला है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्मFuriosa: A Mad Max Saga' Sets Cannes Film Festival Premiere

‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ 24 मई को बॉक्सऑफिस में जारी होने को तैयार है. साथ ही मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म में चार्लीज़ थेरॉन ने सम्राट फ्यूरियोसा की भूमिका निभाई थी, और नई फिल्म फ्यूरिओसा उर्फ ​​​​आन्या टेलर जॉय पर आधारित है, जिसे उनके बचपन में वारलॉर्ड डिमेंटस यानी क्रिस हेम्सवर्थ द्वारा अपहरण कर लिया गया था और वो कई माताओं के ग्रीन प्लेस में अपने घर वापस जाने का रास्ता खोजने के लिए खुद को तैयार करती हैं. हालांकि कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर के बारे में बोलते हुए, जॉर्ज मिलर ने कहा कि “मुझे फ्यूरियोसा: द मैड मैक्स सागा” के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में वापसी करते हुए बहुत खुशी हो रही है”. ये बहुत ही मजेदार है, और दर्शकों के साथ इस फिल्म का आनंद लेने के लिए इससे बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता है.

केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर, ED ने बताया शराब घोटाले का मास्टरमाइंड