Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैगजीन के कवरपेज पर मलयालम एक्‍ट्रेस की स्‍तनपान करवाने वाली फोटो पर भड़का वकील, करवाया केस दर्ज

मैगजीन के कवरपेज पर मलयालम एक्‍ट्रेस की स्‍तनपान करवाने वाली फोटो पर भड़का वकील, करवाया केस दर्ज

गृहलक्ष्मी मैगजीन के कवर पेज पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री गीलु जोसेफ एक बच्चे को स्तनपान कराते नजर आईं. अब इस एक्ट्रेस और मैगजीन के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. केस दर्ज करवाने वाले वकील ने कहा कि ये फोटो कानून का उल्लंघन करती है.

files case grihalakshmi
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2018 14:08:20 IST

नई दिल्ली. हाल में ही एक मैगजीन पर स्तनपान करवाती महिला की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इस मैगजीन के कवर पेज पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री गीलु जोसेफ एक बच्चे को स्तनपान कराते नजर आईं. इस फोटो के वायरल होते ही केरल के एक वकील ने इस मैगजीन और अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये मैगजीन कोई और नहीं ब्लकि देश की फेमस और गृहणियों की पसंदीदा मैग्जीन गृहलक्ष्मी है.

गृहलक्ष्मी मैगजीन और अभिनेत्री गीलु जोसेफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पेशे से वकील हैं. गुरुवार को ही इस पत्रिका का ये फोटो चारों तरफ वायरल हुआ था जिसके ठीक एक दिन बाद इस कवर फोटो को लेकर शिकायत दर्ज की गई. केस दर्ज करने वाले वकील ने दावा किया है कि ये फोटो कानून के अभद्र प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 3 और 4 का उल्लंघन करता है. इस कानून का मतलब होता है कि कोई भी प्रकाशन हाउस किसी की निजता के अधिकार को ठेस नहीं पहुंचा सकता. हालांकि एक्टर गीलु जोसेफ का कहना है कि वो गृहलक्ष्मी के उस अभियान के सपोर्ट में हैं जिसमें महिलाओं को खुले में ब्रेस्टफीडिंग करवाने का समर्थन किया गया है.

गृहलक्ष्मी के मलयाली एवं मार्च के अंक में स्तनपान करवाती महिला को दिखाया गया है. जो उस अभियान का हिस्सा है जो महिलाओं को एक ऐसा माहौल देने के समर्थन में हैं जिसमें महिलाएं अपने शिशु को खुले में स्तनपान करवा सकें. इस कैंपेन की टैगलाइन है कि हमें घूरना बंद करो क्योंकि हमें बच्चे को स्तनपान कराना है. बता दें कि शिशुओं के लिए मां का दूध बेहद फायदेमंद होता है. आज भी बच्चे की जरूरत के अनुसार महिलाएं उनको किसी पब्लिक प्लेस पर आराम से स्तनपान नहीं करवा पाती हैं.

मैग्‍जीन के लिए मलयालम एक्‍ट्रेस गीलु जोसेफ ने स्‍तनपान कराते हुए कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Viral Video: बीमार बेटी की जिंदगी बचाने के लिए मां सड़क किनारे अपना ही दूध बेचने को मजबूर

दिल्ली में मां की गोद में दूध पी रही 20 दिन बच्ची की सूअर काटने से मौत

Tags