Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेंसर बोर्ड ने पद्मावती और फुकरे रिटर्न्स के सर्टिफिकेट के लिए अपनाएं अलग-अलग नियम!

सेंसर बोर्ड ने पद्मावती और फुकरे रिटर्न्स के सर्टिफिकेट के लिए अपनाएं अलग-अलग नियम!

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की भूमिका निशाने पर हैं क्योंकि बोर्ड ने पद्मावती फिल्म को पास न करने के लिए कहा था, कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म सबमिट में नियमों के खिलाफ गए थे. नियम के अनुसार फिल्म को रिलील डेट से 68 दिन पहले सबमिट कराना होता है, जबकि फुकरे रिटर्न्स के समय बोर्ड ने ऐसा कोई नियम नहीं देखा.

fukrey returns and padmavati
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 23:52:19 IST

मुंबई: फुकरे रिटर्न्स की रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन सवालों के घेरे में आ गया है. क्योंकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने पद्मावती को न पास करने की वजह बताई थी कि संजय लीला फिल्म सबमिट को लेकर नियमों के खिलाफ गए थे. बोर्ड के नियम के अनुसार किसी भी फिल्म को रिलीज डेट से 68 दिन पहले सीबीएफसी के पास सबमिट करना होता है. लेकिन सीबीएफसी ने इस नियम का हवाला फुकरे रिटर्न्स के समय नहीं दिया.

बता दें कि फुकरे रिटंर्स 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जानकारी के मुताबिक इसके निर्देशक ने रिलीज डेट के 12 दिन पहले फिल्म सबमिट कराई गई है. इसके बावजूद फिल्म को हरी झंड़ी मिल गई है. ऐसे में सीबीएफसी की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर बोर्ड ने पद्मावती फिल्म को हरी झंड़ी क्यों नहीं दी? पद्मावती फिल्म को लंदन सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दी है. लदंन बोर्ड ने इस फिल्म को ऐतिहासिक फिल्म बताया है, जिसमें एक सुलतान, राजपूतानी रानी को पाने के लिए आक्रमण करता है. लदंन सेंसर बोर्ड के अनुसार इस फिल्म को 12 साल के बच्चे भी देख सकते हैं. यह एक पारिवारिक फिल्म हैं

बहरहाल पद्मावती फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी हुई हैं. पद्मावती फिल्म विवाद करणी सेना द्वारा शुरू किया गया था, उसके बाद से ही फिल्म विवादों में फंस गई है. फिल्ममेकर फिल्म के रिलीज को लेकर तमाम कोशिश कर रहै हैं लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर तलवार कायम है. वहीं लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता बनी हुई है. कि फिल्म सिनेमा घरों में कब आएगी. सेंसर बोर्ड के हालिए रवैया के कारण फिल्म रिलीज होना मुश्किल लग रहा है.

रिलीज पर लटकी तलवार के बीच सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा पद्मावती का मजाक

 

Tags