Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Censor Board New CEO: स्मिता वत्स शर्मा बनीं सेंसर बोर्ड की नई सीईओ, रवींद्र भटकर का हुआ ट्रांसफर

Censor Board New CEO: स्मिता वत्स शर्मा बनीं सेंसर बोर्ड की नई सीईओ, रवींद्र भटकर का हुआ ट्रांसफर

नई दिल्लीः स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है। रवींद्र भटकर, जो कल तक सीईओ थे, अब पद पर नहीं रहे हैं। उनसे अपने कागजात जमा करने के लिए कहा गया था। भटकर को वापस […]

Censor Board New CEO: Smita Vats Sharma becomes the new CEO of Censor Board, Ravindra Bhatkar transferred
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 08:29:27 IST

नई दिल्लीः स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है। रवींद्र भटकर, जो कल तक सीईओ थे, अब पद पर नहीं रहे हैं। उनसे अपने कागजात जमा करने के लिए कहा गया था। भटकर को वापस रेलवे मंत्रालय में रवाना कर दिया गया है, जहां से वे आए थे। भटकर का अचानक बाहर जाना एक गहरा रहस्य है।

विशाल ने लगाए थे गंभीर आरोप

तमिल अभिनेता विशाल द्वारा रिश्वतखोरी का संदेह जताने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कुछ सीबीएफसी अधिकारियों और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विशाल ने कहा कि उन्हें अपनी तमिल फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी संस्करण को प्रमाणित करने के लिए सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा। सीबीआई अधिकारियों ने तीन अन्य की पहचान मर्लिन मेनागा, जीजू रामदास और राजूत के रूप में की, लेकिन सीबीएफसी अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया।

तबादले की वजह अभी भी अज्ञात

विशाल ने बताया कि मेनागा ने सितंबर में शिकायतकर्ता से 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के लिए दो अन्य और कुछ अज्ञात सीबीएफसी अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची। यह साफ नहीं है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। उनके बाहर निकलने के वजह से अभी भी अनजान हैं।

सीबीएफसी पर खड़े हो रहे हैं सवाल

सीबीएफसी में अचानक और नाटकीय बदलावों ने नियामक निकायों के भीतर पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को रेखांकित किया। जैसा कि फिल्म इंडस्ट्री घटनाक्रम पर करीब से नजर रखता है, सीबीएफसी की भविष्य की दिशा और भ्रष्टाचार के आरोपों को संबोधित करने के उपायों के बारे में सवाल खड़े होते हैं, जिन्होंने इसके अभी के इतिहास पर छाया डाली है।

यह भी पढ़ें – http://Lok sabha election 2024: 12 करोड़ अतिरिक्त वोटों के बदौलत लोकसभा की 350 सीटों पर नजर, भाजपा की रणनीति