Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाइव कॉन्सर्ट से पहले मचा बवाल, पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu को पुलिस ने किया डिटेन!

लाइव कॉन्सर्ट से पहले मचा बवाल, पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu को पुलिस ने किया डिटेन!

चंडीगढ़ में आयोजित पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर हार्डी संधू के कॉन्सर्ट से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, कॉन्सर्ट के चलते इलाके में भारी भीड़ और यातायात अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संधू से इवेंट के लिए विशेष अनुमति दिखाने को कहा।

Singer Harrdy Sandhu Detained punjab police
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2025 13:05:40 IST

मुंबई: चंडीगढ़ में आयोजित पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर हार्डी संधू के कॉन्सर्ट से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम से पहले पुलिस ने संधू को हिरासत में ले लिया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। लेकिन ऐसा क्यों हुआ और क्या था पूरा मामला आइए जानते है.

परफॉर्मेंस हुई कैंसिल

जानकारी के अनुसार, कॉन्सर्ट के चलते इलाके में भारी भीड़ और यातायात अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संधू से इवेंट के लिए विशेष अनुमति दिखाने को कहा। वहीं पर अनुमति न मिलने के कारण डीएसपी जसविंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस उन्हें सेक्टर 34 थाने ले गई। इस घटना से आहत होकर सिंगर बिना परफॉर्मेंस दिए ही मुंबई लौट गए।

इवेंट की परमिशन पर खड़ा हुआ मसला

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस अधिकारी वेन्यू पर पहुंचे, उस समय संधू अपनी परफॉर्मेंस से पहले साउंड चेक कर रहे थे। उनका शो शाम 6:30 बजे शुरू होना था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आयोजकों से इवेंट की परमिशन मांगी। बाद में आयोजकों ने सभी दस्तावेज पेश किए, जिसके बाद पुलिस ने संधू को छोड़ दिया। सूत्रों के कहना है, आयोजकों के पास सभी आवश्यक अनुमतियां थीं, लेकिन प्रशासनिक भ्रम के चलते यह विवाद हुआ। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सिंगर की ओर से कोई आधिकारिक बयान आने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: Music कंपोजर प्रीतम के ऑफिस में लाखों की हुई चोरी, गायब हुआ स्टाफ, FIR दर्ज