Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सनी लियोनी ने लंदन से इस अंदाज में दी अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं

Video: सनी लियोनी ने लंदन से इस अंदाज में दी अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं

सनी लियोनी क्रिसमस मनाने लंदन पहुंच चुकी हैं. लंदन पहुंच कर भी सनी अपने फैंस को शुभकामनाएं देना नहीं भूलीं. सनी ने वीडियो शेयर कर मैरी क्रिसमस कहा और लंदन की सड़कों पर आयोजित हुई क्रिसमस भीड़ का वीडियो बनाकर भी शेयर किया. इस वीडियो में वो मस्ती करती दिखाई दीं.

sunny leone
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 21:05:06 IST

लंदन. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी क्रिसमस मनाने लंदन पहुंच चुकी हैं. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर किये हैं. इन वीडियो में सनी लियोनी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती दिख रही हैं. सनी लियोनी के द्वारा शेयर की गयी वीडियो में वो डांस और इंजॉय करती नजर आ रही है. सनी ने लंदन में आयोजित हुए क्रिसमस पार्टी का लुत्फ उठाती नजर आई हैं. इस वीडियो में सनी ने सभी फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि देखिए बहुत सारे सांता. इसी के साथ सनी लियोनी ने एक दो वीडियो पोस्ट किये हैं और एक सेल्फी भी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो लंदन में हैं.

बता दें इससे पहले सनी लियोनी ने एक वीडियो कॉलिंग करने का मौका दिया था.लेकिन इसके लिए आपको सनी लियोनी ने एक चैलेंज रखा था. जिसे फैंस को पार करना होगा. अगर आप सनी लियोनी चैलेंज में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में hypstar app डाउनलोड करके ऑरिजनल Hypstar Video बनाना होगा. इन वीडियो में से टॉप विनर को सनी लियोनी से वीडियो चैट करने का मौका मिलेगा. उस दौरान ने सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें पहले वो एक पंजाबी गाने पर ठुमके लगाती हैं और फिर फैंस को वीडियो चैट का मौका देनी की बात कहती हैं. वीडियो में से टॉप विनर को सनी लियोनी से वीडियो चैट करने का मौका मिलेगा.

https://www.instagram.com/p/BdFhlWdA-9s/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BdFjnprAWBz/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BdFlReCApp6/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BZ-i0s5jmUB/?taken-by=tomasmoucka

पूनम पांडे ने दिया फैंस को क्रिसमस गिफ्ट, टॉपलेस फोटो डालकर पूछा- कैसे लगी फोटो?

सनी लियोनी से Video चैट करने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

https://www.youtube.com/watch?v=kHQo-OsIFug

https://www.youtube.com/watch?v=W8olwX2VbeI

Tags