Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Citadel Premiere: Gigi Hadid के साथ किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद, ‘सिटाडेल’ प्रीमियर पर Rekha संग नजर आए Varun Dhawan

Citadel Premiere: Gigi Hadid के साथ किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद, ‘सिटाडेल’ प्रीमियर पर Rekha संग नजर आए Varun Dhawan

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) को बॉलीवुड का चार्मिंग और पसंदीदा कलाकार में से एक कहा जाता हैं. हाल ही में एक्टर ने मुंबई में हुए नीता अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर अमेरिका मॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठा कर किस किया, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. […]

Varun Dhawan And Rekha At Citadel Premiere
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2023 12:14:40 IST

मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) को बॉलीवुड का चार्मिंग और पसंदीदा कलाकार में से एक कहा जाता हैं. हाल ही में एक्टर ने मुंबई में हुए नीता अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर अमेरिका मॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठा कर किस किया, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. इसी के चलते फिर से वरुण धवन चर्चा में हैं और इस बार इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा के साथ वायरल हो रही उनकी तस्वीर ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है.

Did Gigi Hadid deliberately delete post defending Varun Dhawan's kiss incident? Here's the truth | Hindi Movie News - Times of India

‘सिटाडेल’ प्रीमियर पर पहुंचे रेखा और वरुण

दरअसल बोलीवुड अभिनेत्री रेखा के साथ वरुण धवन की वायरल हो रही ये तस्वीर ‘सिटाडेल’ प्रीमियर के दौरान ली गई है. बता दें, मुंबई में हुए ‘सिटाडेल’ सीरीज के प्रीमियर इवेंट के चलते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम सेलेब्स शामिल हुए है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए इस इवेंट में कई मशहूर हस्तियां नजर आई. रेखा ने भी इस अपकमिंग सीरीज प्रीमियर में अपनी खूबसूरत कांजीवरम साड़ी के साथ अपने लुक से हर किसी का एक बार फिर से दिल जीत लिया.

Inkhabar

रेखा संग वरुण धवन की तस्वीर वायरल

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर वरुण धवन की रेखा के साथ इस प्रीमियर नाईट के दौरान एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है. खबर के मुताबिक वरुण धवन को हाल ही में सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर अपनी डांस परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने मशहूर मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठा कर किस करते देखा गया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर फटकार लगाईं थी. हालांकि बाद में एक्टर ने बताया कि ये सभी पहले से प्लॉन्ड था. वहीं मॉडल गिगी ने भी एक पोस्ट में लिखा था कि, वरुण धवन ने उनका बॉलीवुड का सपना पूरा किया.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’