Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाकुंभ मेले में पहुंचे ColdPlay सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड संग आए नजर

महाकुंभ मेले में पहुंचे ColdPlay सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड संग आए नजर

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड, हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इससे पहले क्रिस मार्टिन ने मुंबई में सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए थे।

ColdPlay, Chris Martin in Mahakumbh 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 10:03:16 IST

प्रयागराज: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ इंडिया टूर को समाप्त किया। अब बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड, हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि यह जोड़ा संगम नदी में पवित्र स्नान करेगा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में क्रिस और डकोटा कार में बैठे हुए नजर आए। इस दौरान दोनों ने भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नज़र आए.

सिद्धिविनायक के भी किए दर्शन

इससे पहले क्रिस मार्टिन ने मुंबई में सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए थे। वहां उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी नजर आई थीं। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित अंतिम शो में क्रिस ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। 76वें गणतंत्र दिवस पर क्रिस ने मंच से भारत को शुभकामनाएं दीं।

जसप्रीत बुमराह का जिक्र

कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जिक्र करते हुए उन्हें एक गाना डेडिकेट किया। उन्होंने कहा, “ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे भाई। क्रिकेट में आप सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।” वहीं अब महाकुंभ में क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के पहुंचने से उनके फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड है कि कैसे क्रिस मार्टिन में कैसे समय बिताते है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल का बंगाली लड़की से कनेक्शन, पुलिस कर रही पूछताछ, खुले कई राज

Tags