Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Video: न्यूली वेड कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी के वीडियो ने बांधा समां

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Video: न्यूली वेड कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी के वीडियो ने बांधा समां

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Video: न्यूली वेड कपल कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर समां बांध रहा है. इस वीडियो में पीछे से मौला की आवाज आती है और ये कपल दिखता है. थोड़े देर के वीडियो में यह कपल बेहद की सुदंर दिख रहा है.

न्यूली वेड कपल कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी  के वीडियो में मचाया गदर( photo credit kapil sharma Instagram)
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 12:25:04 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: न्यूली वेड कपल कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की फोटो-वीडियो लगातार सोशल साइट पर देखने को मिल रही है. अब खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक नया वीडियो शेयर किया है. थोड़ी देर के वीडियो में कपिल और गिन्नी बहुत ही खूबसूरत दिख रहे हैं. वीडियो में मौला- मौला करके आवाज आती है. पीछे से आई आवाज के सामने दिख रहे कपिल -गिन्नी अपनी शादी की ड्रेस में गजब लग रह हैं.

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ 12 दिंसबर को सिख रीति रिवाजों से शादी करके एक दुसरे के हो गए गए थे. इस कपल ने अपना रिसेप्शन मुंबई में होस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड जगत के कई सितारे मौजूद हुए. इनके रिसेप्शन पर सिंगर मीका सिंह ने भी स्टेज पर्फोमेंस देकर स्टेज शो पर आग लगा दी थी.  कपिल शर्मा के काम की बात की जाए तो यह अपने नए शो के साथ टीवी पर अपनी वापसी कर रहे हैं. उनके शो का नाम दा कपिल शर्मा शो है जिसका प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. इनके पहले एपिसोड में सलमान खान, सारा अली खान, रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Br6RIMOhDjP/

कपिल  शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो में कॉमेड़ी करते हुए किया है. अपनी  कड़ी मेहनत से  कपिल अपने दम पर कॉमेडी नाइट विद  कपिल शर्मा लेकर आए, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस शो के बाद एक बार फिर से दर्शकों  को लिए वह हंसी से लोटपोट  करने  के लिए अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. अब ये शो दर्शकों  को कितना दीवान बना पाएगा ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा, 

 

Salman Khan at The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पिता सलीम खान खोलेंगे सोहेल, अरबाज और सलमान खान के पुराने राज 

Salman Khan at The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पिता सलीम खान खोलेंगे सोहेल, अरबाज और सलमान खान के पुराने राज

 

https://www.instagram.com/p/BpcSHRABJBh/

 

 

Tags