Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB OTT 2 की कंटेस्टेंट लिस्ट जारी, इस बार ये सेलेब्स बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल

BB OTT 2 की कंटेस्टेंट लिस्ट जारी, इस बार ये सेलेब्स बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल

मुंबई: इस समय ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ शो का इंतजार सब बेसब्री से कर रहे है. ये मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो एक साल के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापस धमाल मचने को तैयार है. इस जबरदस्त शो का पहला सीजन साल 2021 में आया था. वहीं बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण […]

BB OTT 2 Contestant List
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2023 11:58:27 IST

मुंबई: इस समय ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ शो का इंतजार सब बेसब्री से कर रहे है. ये मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो एक साल के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापस धमाल मचने को तैयार है. इस जबरदस्त शो का पहला सीजन साल 2021 में आया था. वहीं बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. वहीं अब इस शो के दूसरे सीजन को इस बार सलमान खान होस्ट करेंगे.

‘बिग बॉस OTT 2’ का पहला प्रोमो रिलीज

दरअसल हल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमों में बॉलीवुड के भाईजान ने शो के आने की दबंग अंदाज में घोषणा की है. इतना ही नहीं इस नए प्रोमो वीडियो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का भी खुलासा हो चुका है. वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ प्रोमो रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ चुकी है.

BB OTT 2 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पॉपुलर शो ‘बिग बॉस OTT सीजन 2’ की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं इस बार इस शो में कई मशहूर सेलेब्स धमाल मचाने को तैयार है.

Inkhabar
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटी बहू फेम अविनाश सचदेव इस शो के सबसे पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.

Inkhabar

इस बार बिग बॉस OTT 2 में आकांक्षा पुरी भी नजर आएंगी. आकांक्षा पूरी ‘विघ्नहर्ता गणेश’, ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘मीका दी वोटी’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं हैं.

Inkhabar

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही पत्नी आलिया इन दिनों अपने मिस्ट्री मैन को लेकर काफी चर्चा में हैं. इतना ही नहीं आलिया ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि वह भी इस धमाकेदार सीजन की कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.

Inkhabar

वहीं बेबिका टेलीविजन शो भाग्यलक्ष्मी में देविका ओबेरॉय के रूप में नजर आती हैं. शो के इंट्रो में एक्ट्रेस को एक ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद निर्णय लेते हुए दिखाया गया है.

Inkhabar

वहीं ‘ससुराल सिमर का’, ‘देवों के देव..महादेव’, ‘राधा कृष्ण’ और कई मशहूर टीवी शो कर चुकीं फलक नाज इस बार सीजन 2 में नजर आएंगी. शीजन खान की बहन फलक नाज प्रोमो में अपने भाई के लिए लड़ने की बात करती दिखाई दे रही हैं.

Inkhabar

वहीं इस बार जिया शंकर भी बिग बॉस OTT 2 की कंटेस्टेंट बन चुकी हैं और इस जल्द ही शो में नजर आएंगी.

Inkhabar

वहीं डिजिटल क्रिएटर, डांसर और आर्टिस्ट मनीषा रानी भी इस सीजन में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर मनीषा के 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Inkhabar

इस बार बिग बॉस OTT 2 में एक यूट्यूबर, एक आरजे, दुबई की एक मॉडल और एक्टर और एक वायरल सेंसेशन भी दिखेंगे.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Tags