Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Crazxy Movie Review: सोहम शाह की दमदार एक्टिंग ने फिर जीता दर्शकों लोगों का दिल, क्या बॉक्स पर दिखेगा कमाल?

Crazxy Movie Review: सोहम शाह की दमदार एक्टिंग ने फिर जीता दर्शकों लोगों का दिल, क्या बॉक्स पर दिखेगा कमाल?

एक्टर सोहम शाह को अब तक तुम्बाड़ फिल्म से किया जाता था लेकिन अब उन्हें फिल्म क्रेजी से याद जाएगा। इस कहानी में एक डॉक्टर होता है जिसकी एक बेटी होती, जिसे डॉक्टर जरा सा भी पसंद नहीं करता है। फिल्म की बात करे तो इस फिल्म की कहानी अच्छी है, कमाल की राइटिंग, गजब की एक्टिंग, अच्छा म्यूजिक इस फिल्म को एक मस्ट वॉच फिल्म बनता है.

Soham Shah, Crazxy movie, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 11:55:33 IST

मुंबई: 93 मिनट की एक ऐसी फिल्म जिसमें एक ही एक्टर नजर आता है, लकिन फिर भी आप इस मूवी में पलक नहीं झपकाते, वॉशरूम नहीं जाते, फोन नहीं उठाते एंड क्रेडिट भी पूरा देखकर जाते तो समझ लीजिए वे क्या कमल की फिल्म होगी। एक्टर सोहम शाह को अब तक तुम्बाड़ फिल्म से किया जाता था लेकिन अब उन्हें फिल्म क्रेजी से याद जाएगा। इन दिनों आपको जो मैजिक मलयालम सिनेमा कहानियों में देखने को मिल रहा है. वैसा ही कुछ आपको इस फिल्म की कहानी में देखने को मिलेगा, जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देगा।

क्रेजी फिल्म की कहानी

इस कहानी में एक डॉक्टर होता है जिसकी एक बेटी होती, जिसे डॉक्टर जरा सा भी पसंद नहीं करता है। उस डॉक्टर को किसी को 5 करोड़ देने होते है और ये 5 करोड़ उस इंसान के लिए बहुत जरुरी होता है लेकिन उसी वक्त डॉक्टर की बेटी का किडनैप हो जाता है और वो किडनैपर भी 5 करोड़ का डिमांड करता है। हालांकि डॉक्टर अपनी ही बेटी को पसंद नहीं करता है, क्योंकि उसका उसकी मां से इसका तलाक हो चुका है. लेकिन डॉक्टर के मन में बेटी के लिए इतनी नफरत क्यों है? क्या बाप अपनी बेटी को किडनैपर से बचाएगा। बेटी को किडनैप किसने किया है? बेटी किडनैप हुई भी या नहीं। इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा।

कमाल की स्क्रीनराइटिंग

फिल्म की बात करे तो इस फिल्म की कहानी अच्छी है, कमाल की राइटिंग, गजब की एक्टिंग, अच्छा म्यूजिक इस फिल्म को एक मस्ट वॉच फिल्म बनता है. इस फिल्म के शरू होते ही आपका फोन चलाने तक का मन नहीं करेगा। वहीं आखिरी के 20-25 मिनट तो इतने कमाल हैं कि आप हैरान हो जाएंगे। वहीं मूवी में कुछ सीन ऐसे भी आएंगे जहां आपको अपनी आंखें बंद करनी पड़ सकती हैं। इस पूरी फिल्म में बस एक ही एक्टर नजर आएगा, बस मूवी के लास्ट सीन में एक और एक्टर की एंट्री होगी।

सोहम शाह का अभिनय

इस फिल्म में सोहम शाह ने कमाल का काम किया है। वो अपनी बेटी के लिए इमोशनल है, एक्स वाइफ को मिस करते है, किडनैपर को हैंडल करना, अपनी गर्लफ्रेंड से बात करना हो, हर एक सीन में उन्होंने ने कमाल की एक्टिंग की है जिससे उन्होंने दर्शको को डेढ़ घंटे तक बांधे कर रखा। तुम्बाड़ मूवी के बाद ये उनकी एक और कमाल का परफॉर्मेंस है. कई एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए कि एक्टिंग कैसे तुम्बाड़ जाती है.

गिरीश कोहली का डायरेक्शन

गिरीश कोहली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, वो हिट द फर्स्ट केस ,केसरी, मॉम जैसी फिल्में फिल्म डायरेक्ट चुके हैं. वहीं खास बात ये है कि उन्हें पता था फिल्म में एक ही कैरेक्टर है तो उन्होंने फिल्म को छोटा रखा. उनकी राइटिंग और डायरेक्शन से बाकी लोगों को सीखना चाहिए कि अच्छी फिल्म कैसे बनाई जा सकती है.इस फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट आएंगे जिसका अंदाजा आप बिलकुल भी नहीं लगा सकते।

फिल्म का म्यूजिक

इस फिल्म के गाने गुलजार साहब ने लिखे हैं और यही वजह है कि आप इस मूवी के क्रेडिट रोल तक को पूरा देखते हैं क्योंकि उस वक्त फिल्म में एक बड़ा प्यार गाना चल रहा होता है. विशाल भारद्वाज के साथ कई संगीतकारों ने मिलकर फिल्म का म्यूजिक दिया है और कहानी के अलावा फिल्म के म्यूजिक ने भी मूवी में चार चांद लगाने का काम किया है। कुछ मिलाकर ये एक एंटरटेनिंग फिल्म साबित हो सकती है, अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई करती है.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की हॉरर फिल्म ‘द भूतनी’ का रिलीज हुआ टीजर, मौनी रॉय का दिखा खतरनाक अवतार