Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्यार में पागल एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी मां, जानें ऐसी भी क्या जल्दी थी

प्यार में पागल एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी मां, जानें ऐसी भी क्या जल्दी थी

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया और बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। हालांकि उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें कम ही लोग जानते हैं। 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी की शादी महज 15 साल की उम्र में हो […]

Moushumi Chatterjee, Actress, Kolkata, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2024 23:22:54 IST

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया और बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। हालांकि उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें कम ही लोग जानते हैं। 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी की शादी महज 15 साल की उम्र में हो गई थी और 17 साल की उम्र में वह मां भी बन गई थीं।

संगीतकार हेमंत कुमार

मौसमी चटर्जी की शादी संगीतकार हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से हुई थी। शादी के फैसले के पीछे एक भावनात्मक कारण था। एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि उनके पिता अपनी बड़ी बहन के बेहद करीब थे, जो कैंसर से जूझ रही थीं। उनकी बहन की आखिरी इच्छा थी कि वह मौसमी की शादी देख सकें। इसलिए, मौसमी के ससुरालवालों ने शादी की बात की और मौसमी ने अपनी पढ़ाई के बीच ही शादी कर ली। उस समय वह दसवीं कक्षा में थीं और परीक्षा भी छोड़ दी थी।

17 साल की उम्र में बन गईं मां

शादी के दो साल बाद, महज 17 साल की उम्र में मौसमी चटर्जी मां बन गईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उस समय वह सफलता का सही मायने में समझ नहीं रखती थीं, लेकिन बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर उन्हें खुशी मिलती थी। उन्होंने अपनी उम्र में इतनी जल्दी शादी और मां बनने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उस समय चीजें बस खुद ही होती चली गईं।

10 साल की उम्र में डेब्यू किया था

बता दें, मौसमी का एक्टिंग करियर भी काफी जल्दी शुरू हुआ। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म ‘बालिका बधू’ से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कई हिट फिल्मों में काम किया। मौसमी चटर्जी ने अपनी मासूमियत और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इस तरह मौसमी चटर्जी की जिंदगी का सफर उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने अपने अनुभवों से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें: जूनियर एनटीआर ने जाहिर किया आलिया के साथ अपना रिलेशनशिप