Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Crew: ‘क्रू’ को लेकर उत्साहित दिखीं करीना कपूर खान, बोली- हमेशा से काम करना चाहती थीं तब्बू के साथ

Crew: ‘क्रू’ को लेकर उत्साहित दिखीं करीना कपूर खान, बोली- हमेशा से काम करना चाहती थीं तब्बू के साथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म “क्रू “इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म में बढ़ती जा रही है. इस फिल्म में तीनों कलाकार कोहिनूर नाम की एयरलाइन में काम करने वाले […]

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 09:07:54 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म “क्रू “इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म में बढ़ती जा रही है. इस फिल्म में तीनों कलाकार कोहिनूर नाम की एयरलाइन में काम करने वाले एयर होस्टेस की भूमिका निभाते हैं. फिल्म को लेकर करीना काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वो हमेशा से तब्बू के साथ काम करना चाहती थीं.

 फिल्म को लेकर उत्साहित दिखीं करीना कपूर खानक्रू' का न्यू सॉन्ग 'घाघरा' आउट, करीना कपूर-कृति सेनन, तब्बू ने नए पार्टी  एंथम से डांस फ्लोर पर लगाई आग

करीना कपूर ने कहा कि तब्बू के साथ काम करने की उनकी इच्छा फिल्म की टीम की बदौलत पूरी हुई, और इसी वजह से वो बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि ”मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये पहली बार है जब मुझे तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला है.”करिश्मा कपूर ने उनके साथ कई बार काम किया है. आख़िरकार मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिल गया. साथ ही बेबो ने ये भी कहा कि वो कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को बहुत प्यारी और टैलेंटेड बताया है और ”मुझे उम्मीद है कि फिल्म सफल होगी.” राजेश ने एक बहुत दिलचस्प फिल्म बनाई है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि ये चलेगी.Crew Teaser: 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', टेक ऑफ करने के लिए तैयार है करीना,  तब्बू, कृति की तिगड़ी, टीजर हुआ रिलीज - crew film teaser starring kareena  kapoor khan tabu kriti

बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा है कि ”एक महिला सह-कलाकार के साथ काम करना ताजगी भरा था, हमें ज्यादातर पुरुषों के साथ ही काम करना पड़ता है. मेरे लिए उन महिलाओं के साथ काम करना बहुत दिलचस्प था और मैंने वर्षों से उनकी प्रशंसा की है. फिल्म “क्रू” में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं. दिलजीत दोसांझ अपना कॉमिक टच जोड़ने के वादे के साथ द क्रू में शामिल हुए, करीना  कपूर ने कहा 'उफ़ सबसे अच्छी खबर': द ट्रिब्यून इंडियाबता दें कि इस फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन हैं. इसे एकता कपूर, शाभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए ये फिल्म पूरी तरह तैयार है.

also read : Swatantrya Veer Savarkar: फिल्म का प्रोमो हुआ रिलीज़, जानें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिखा किन विचारधाराओं का टकराव