Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिमिनल जस्टिस: इस बार अलग अंदाज में वकालत करेंगे पंकज त्रिपाठी, जल्द स्ट्रीम होगी सीरीज

क्रिमिनल जस्टिस: इस बार अलग अंदाज में वकालत करेंगे पंकज त्रिपाठी, जल्द स्ट्रीम होगी सीरीज

मुंबई: दो सुपरहिट सीजन के बाद क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ आप जल्द देख सकते हैं। हाल ही में सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अब बुधवार यानी आज इसका सस्पेंसफुल ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी रजत पदक विजेता एलएलबी माधव मिश्रा के किरदार […]

criminal justice
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 17:45:00 IST

मुंबई: दो सुपरहिट सीजन के बाद क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ आप जल्द देख सकते हैं। हाल ही में सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अब बुधवार यानी आज इसका सस्पेंसफुल ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी रजत पदक विजेता एलएलबी माधव मिश्रा के किरदार में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला लॉयर के किरदार में नजर आ रही श्वेता बसु प्रसाद से है, जो उन्हें कोर्ट में पछाड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं।

‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ में पंकज त्रिपाठी लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका में एक बार फिर शानदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं, जो अपनी विट और ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। इनके अवाला इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं। शो में क्या माधव मिश्रा अपने क्लाइंट के बारे में अपनी शंकाओं और अवरोधों को दूर करने में कामयाब होंगे? इस सीरीज से जुड़े सभी सवालों का जवाब आपको जल्द मिलने वाला है।

ट्रेलर में क्या है ?

दर्शकों का पसंदीदा सीरीज इस बार एक ट्विस्टेड केस के साथ वापसी कर रहा है, जहां एक लोकप्रिय चाइल्ड स्टार जारा आहूजा की मौत हो जाती है और उसकी हत्या का मुख्य संदिग्ध – उसका अपना भाई, मुकुल आहूजा है। सीरीज में इस केस के अधूरे सच के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ डिज्नी + हॉटस्टार पर 26 अगस्त, 2022 को स्ट्रीम की जाएगी।

निर्देशक रोहन सिप्पी जो दूसरी बार इस सीरीज का डायरेक्शन कर रहें है। सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस ने डिज्नी+ हॉटस्टार पर दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की अपनी अपार क्षमता को पहले ही साबित कर दिया था। इस सीजन में हम विजुअल स्पेक्टल के साथ शो को बड़ा और सक्षम बनाने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में, हम देखते हैं कि माधव मिश्रा एक मजबूत इरादों वाली वकील लेखा के साथ आमने-सामने आते हैं, जो उन्हें लगातार अपने निशाने पर रखती हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इस नए सीजन को कैसे लेते है।”

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा ?

पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के सार के बारे में बताते हैं, “माधव मिश्रा को जो चीज भरोसेमंद बनाती है, वह यह है कि वह हर किसी के वकील के रूप में ढल जाते हैं। क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच में, माधव एक बहुमुखी वकील बन जाता है, जो उस क्लाइंट के लिए अलग-अलग काम करता है, जिसके इरादे के बारे में वह अनिश्चित है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर क्रिमिनल जस्टिस के बिल्कुल नए सीजन में माधव मिश्रा के रूप में वापस आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।”

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags