Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cruise drugs Case : …तो ऐसे पहुंची क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स, जानिए पूरे गिरोह की कहानी

Cruise drugs Case : …तो ऐसे पहुंची क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स, जानिए पूरे गिरोह की कहानी

मुंबई. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को क्रूज़ से ड्रग्स पार्टी पर शिकंजा कसा है. इस पार्टी से पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप मिली. इस मामले में आर्यन खान समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कौन है नूपुर सारिका, कैसे लाइ ड्रग्स क्रूज़ पार्टी से पुलिस ने आर्यन खान समेत […]

Cruise drugs Case
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2021 15:10:21 IST

मुंबई. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को क्रूज़ से ड्रग्स पार्टी पर शिकंजा कसा है. इस पार्टी से पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप मिली. इस मामले में आर्यन खान समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

कौन है नूपुर सारिका, कैसे लाइ ड्रग्स

क्रूज़ पार्टी से पुलिस ने आर्यन खान समेत 9 लोगों पर शिकंजा कसा है. इस मामले में आर्यन के अलावा, मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जस्वाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, अरबाज़ मर्चेंट और श्रेयस नायर. इन लोगों पर एनसीबी ने ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगाया है. बता दें कि मुनमुन पेशे से एक मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं नूपुर एक स्कूल टीचर हैं, उन्हें दूसरे आरोपी मोहक ने ड्रग्स दिए थे जिसे वो सैनिटरी पैड्स में छुपा कर पार्टी में लाइ थी.

इस्मीत दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में उनके होटल्स हैं. इस्मीत को पार्टियों का शौक है. उनके पास से रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy pill मिले थे. साथ ही, NCB ने विक्रांत के पास से 5 ग्राम Mephedrone(intermediate quantity), 10gms cocaine (intermediate) ड्रग्स बरामद किए हैं.

 

यह भी पढ़ें :

High Court on Chardham yatra : चारधाम की यात्रा से हाई कोर्ट ने हटाई बंदिशें, बिना रोक-टोक यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु

Sardar Udham में शहीद भगत सिंह के रूप में अमोल पाराशर का फर्स्ट लुक रिलीज

 

Tags