Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म जगत : साइरस साहूकार ने भी रलिया के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

फिल्म जगत : साइरस साहूकार ने भी रलिया के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, इस समय रणबीर और आलिया की शादी बी-टाउन का हॉट गॉसिप टॉपिक बनी हुई है. इसी बीच रेडियो जॉकी और अभिनेता साइरस साहूकार ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई है. जिसके तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर बटोरी बधाई वीडियो जॉकी और एक्टर […]

cyrus viashali
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 18:50:02 IST

नई दिल्ली, इस समय रणबीर और आलिया की शादी बी-टाउन का हॉट गॉसिप टॉपिक बनी हुई है. इसी बीच रेडियो जॉकी और अभिनेता साइरस साहूकार ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई है. जिसके तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर बटोरी बधाई

वीडियो जॉकी और एक्टर साइरस साहूकार ने अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए एक्ट्रेस वैशाली मल्हारा को अपना जीवन साथी बना लिया है. जहां उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. दोनों एक दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे थे. जहां अब दोनों एक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इस नए शादी के जोड़े को कई फैंस ने बधाई दी है. जहाँ शादी के अलावा दोनों की प्री-वेडिंग की तस्वीरें भी काफी प्यारी हैं जो सामने आ चुकी हैं.

Inkhabar

ट्रेडिशनल दूल्हा और दुल्हन बनें

साइरस साहूकार और वैशाली की शादी में कई पर्दे के चेहरे शामिल हुए. जहां तस्वीरों में मिनी माथुर, कबीर खान, श्रुति सेठ, गौरव कपूर, समीर कोचर, साहिल संघ, साइरस ब्रोचा, मारिया गोरेट्टी और युधिष्ठिर उर्स नज़र आये. वैशाली एक परम्परिक दुल्हन की तरह मेहरून जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की शादी की तस्वीरों में जोड़ी देखने लायक है. वहीं दुल्हन बनी वैशाली के मैरून लहंगा और ट्रेडिशनल ज्वैलरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं अभिनेता भी साइरस ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी, लाइट पिंक दुपट्टा और पिंक पगड़ी में उनसे कम नज़र नहीं आ रहे थे.

Inkhabar

जमकर नाचा कपल

तस्वीरों में दोनों का प्यार और केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. एक वीडियो में दोनों एक दूसरे को प्यार से किश करते भी नज़र आ रहे हैं. इस कपल ने अपनी वेडिंग के दिन शादी में डांस भी किया. जिसकी वीडियो भी सामने आ रही है. वीडियो में मिनी, श्रुति सेठ, मारिया, युधिष्ठिर और समीर डांस करते और इस ख़ुशी के मौके को एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. जहां दोनों कपल अपने जीवन की नई शुरुआत करते हुए काफी खुश नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस