Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhalak Dikhhla Jaa 11: हिना खान डांस रियलिटी शो से टीवी पर जल्द करेंगी एंट्री

Jhalak Dikhhla Jaa 11: हिना खान डांस रियलिटी शो से टीवी पर जल्द करेंगी एंट्री

मुंबई: डांस रियलिटी शो से टीवी पर झलक दिखला जा 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें कि शो का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और इस वजह से दर्शकों के बीच उत्साह का बहुत ही बढ़ गया है. बता दें कि पुरे पांच साल के ब्रेक के बाद झलक दिखला जा […]

डांस रियलिटी शो से टीवी
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2023 12:32:00 IST

मुंबई: डांस रियलिटी शो से टीवी पर झलक दिखला जा 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें कि शो का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और इस वजह से दर्शकों के बीच उत्साह का बहुत ही बढ़ गया है. बता दें कि पुरे पांच साल के ब्रेक के बाद झलक दिखला जा 10 की वापसी हुई थी. इतने लंबे समय बाद वापसी के बावजूद भी इस शो को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला है.

झलक दिखला जा 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी हिना खान?झलक दिखला  जा 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी हिना खान? - TheSpicyNews
झलक दिखला जा 11 की वापसी

गुंजन सिन्हा ने झलक दिखला जा 10 जीता और रुबिना दिलैक शो की फर्स्ट रनरअप रहीं थी. बता दें कि झलक दिखला जा 11 अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी जोशी, शोएब इब्राहिम, सुम्बुल तौकीर खान, सुरभि चांदना, मनीषा रानी, ​​उर्वशी ढोलकिया, शिव ठाकरे, डेजी शाह, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, करुणा पांडे और अन्य एक्ट्रेस को शो के लिए अप्रोच किया गया है.

बता दें कि एक नया नाम फेमस टीवी स्टार का आया है जो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हो सकती हैं. हालांकि हिना खान झलक दिखला जा 11 में हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि वो लंबे समय से टीवी से दूर हैं. दरअसल हिना खान स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा बहुओं में से एक होने से लेकर टीवी पर सबसे बेहतरीन रियलिटी शो स्टार्स में से एक है.

Mission Raniganj Day 2 Collection: ‘मिशन रानीगंज’ की हुई शानदार कमाई, जानें फिल्म ने किया कितने का करोबार

Tags