Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटे वेदांत ने किया देश का नाम रोशन, आर माधवन ने खुद को कहा- ‘लल्लू’

बेटे वेदांत ने किया देश का नाम रोशन, आर माधवन ने खुद को कहा- ‘लल्लू’

मुंबई: आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर आर माधवन से पूछा गया कि वो कैसे पिता हैं? […]

R Madhavan
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 22:46:21 IST

मुंबई: आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर आर माधवन से पूछा गया कि वो कैसे पिता हैं? तो इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, मैं तो लल्लू फादर हूं, मैं केवल ताली बजाता रहता हूं और ट्वीट करता हूं।

माधवन के बेटे वेदांत माधवन की बात करें तो उन्हेंने हाल ही में कोपेनहेगन में डेनिश ओपन स्वीमिंग कॉम्पिटिशन में 800 मीटर की केटग्री में गोल्ड और 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है। ये सचमुच एक पिता के लिए गर्व की बात होती है कि उसका बेटा देश का नाम रोशन करें।

बेटे के लिए दुबई गए थे माधवन

वेदांत की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था ‘वेदांत के गोल्ड जीतने पर मैं बेहद खुश हूं।’ साथ ही ‌उन्होंने कोच और पूरी टीम को भी धन्यवाद कहा था। बेटे की एजुकेशन और स्वीमिंग करियर को लेकर माधवन इतने परेशान थे कि वो पूरी फैमिली के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे।

फादरहुड पर बोले माधवन

दरअसल, माधवन से सवाल पूछा जाता है कि वो एक पिता के तौर पर अपने बेटे को किस तरह की परवरिश देना चाहते हैं? तो इसके जवाब में अभिनेता कहते हैं – ‘हर एक इंसान को यह हक है कि वो अपने बच्चों के लिए वो करे, जो उनके लिए सही हो। हम उस वक्त दुबई शिफ्ट हुए थे, जब यहां स्वीमिंग पूल्स खुले भी नहीं थे।

बढ़ती उम्र में एक्सरसाइज या स्वीमिंग न करने से उसका करियर खत्म होने की संभावना थी। इसलिए उस वक्त हमने शिफ्ट करने का फैसला लिया। अभी वो 12वीं में है, तो हम वहां से उसे निकाल नहीं सकते हैं। जब वो पास हो जाएगा, तो उसे कॉलेज जाना होगा, तब हम भी सोचेंगे कि अब कहां शिफ्ट हो सकते हैं।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें