Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Smita Patil: स्मिता ने सिर्फ 10 साल के फिल्मी सफर में अपने नाम किया पद्मश्री, जानें क्या थी अधूरी ख्वाइश

Smita Patil: स्मिता ने सिर्फ 10 साल के फिल्मी सफर में अपने नाम किया पद्मश्री, जानें क्या थी अधूरी ख्वाइश

मुंबई: सांवला रंग, तीखे नैन और उम्दा अदाकारी शायद ये परिभाषा हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री स्मिता पाटिल के लिए कम पड़ जाए. हालांकि स्मिता ने भले ही सिर्फ 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उन्होंने इतनी सी उम्र में इतना नाम कमाया कि उनकी जगह कोई भी नहीं […]

Smita Patil:
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2023 11:18:57 IST

मुंबई: सांवला रंग, तीखे नैन और उम्दा अदाकारी शायद ये परिभाषा हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री स्मिता पाटिल के लिए कम पड़ जाए. हालांकि स्मिता ने भले ही सिर्फ 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उन्होंने इतनी सी उम्र में इतना नाम कमाया कि उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता है. अभिनेत्री ने आर्ट फिल्मों से लेकर बॉलीवुड मसाला फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि स्मिता फिल्मों के अलावा राज बब्बर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बहुत चर्चा में रही थीं. तो आइए जानते हैं कि अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…

Smita Patil Birthday Know Interesting Facts About Her :स्मिता पाटिल ने मौत  से पहले जाहिर की थी यह इच्छा

स्मिता की अधूरी ख्वाइश

अभिनेत्री स्मिता की एक आखिरी इच्छा थी. जिसमें अभिनेत्री हमेशा कहा करती थीं कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे दुल्हन की तरह तैयार करना और उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बताया कि ‘स्मिता कहा करती थीं कि दीपक जब मर जाउंगी तो मुझे सुहागन की तरह तैयार करना’. ‘एक बार उन्होंने राज कुमार को एक फिल्म में लेटकर मेकअप कराते हुए देखा और मुझे कहने लगीं कि दीपक मेरा इसी तरह से मेक अप करो और मैंने कहा कि मैडम मुझसे ये नहीं होगा.

राज बब्बर के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में

स्मिता ने ना सिर्फ फिल्म बल्कि अभिनेता राज बब्बर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि दोनों की 1982 में ‘भीगी पलके’ की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी और जो बाद में प्यार में बदल गई. बता दें कि राज बब्बर शादीशुदा थे लेकिन पहली पत्नी नादिरा को छोड़ स्मिता के साथ वो लिव इन में रहने लगे थे. हालांकि इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी लिया था. जिससे स्मिता के माता-पिता नाखुश थे, लेकिन राज और स्मिता का प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया.

बता दें कि स्मिता ने कुछ समय बाद बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम प्रतीक रखा. हालांकि अभिनेत्री के प्रसव के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और बेटे के 15 दिन बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि स्मिता की मौत के बाद बब्बर टूट गये थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी के पास दोबारा जाने का फैसला किया था.

Celebs: एक्टिंग के नाम पर मसखरी करते हैं ये सितारे, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल