Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • डार्लिंग्स: आलिया का नया लुक, शेयर किया पोस्ट, कहा -मैं पोज करती हूं, आप ट्रेलर देखों

डार्लिंग्स: आलिया का नया लुक, शेयर किया पोस्ट, कहा -मैं पोज करती हूं, आप ट्रेलर देखों

मुंबई: आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है। इसमें आलिया येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अभिनेत्री बोल्ड पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट लिखती हैं, ‘मैं पोज करती हूं और आप डार्लिंग का ट्रेलर देखोंl’ इसके […]

alia bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 18:00:28 IST

मुंबई: आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है। इसमें आलिया येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अभिनेत्री बोल्ड पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट लिखती हैं, ‘मैं पोज करती हूं और आप डार्लिंग का ट्रेलर देखोंl’ इसके साथ उन्होंने दो इमोजी भी शेयर किए हैं।

alia bhatt

आलिया की तस्वीर हुई वायरल

आलिया भट्ट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे एक घंटे में ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इसपर 1700 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर आलिया कितने क्यूट हो आप, क्यूट, सिंपल, वाओ, फायर, अमेजिंग, हे भगवान और कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है जैसे कमेंट कर रहे हैं।

डार्लिंग्स का ट्रेलर

बीते दिन आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज किया गया था। नए ट्रेलर के साथ ही डार्लिंग्स की मजेदार कहानी भी सामने आ गई है। फिल्म में विजय वर्मा, आलिया भट्ट के पति का रोल निभा रहे हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई काले राज छिपे हुए हैं। आलिया के पति को शराब पीने की आदत होती है। जिससे पत्नी आलिया बेहद परेशान हैं क्योंकि शराब पीने के बाद पति उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करता है। पति की हरकतों से आलिया अब थक चुकी है और उसने पति के किए हर सितम का बदला लेने की ठानी है।

आलिया, विजय को जो हमजा के किरदार में है उसे घर में ही बंधक बना लेती है और जमकर टॉर्चर करती है। यहा तक कि हमजा के पिता की डेथ पर भी उसे जाने नहीं देती। बाहर किसी को पता न चले इसके लिए आलिया मां शेफीला संग जाकर पुलिस में हमजा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाती है। डार्लिंग्स में आलिया का किरदार काफी दिलचस्प है और उनकी अदाकारी काबिले तारीफ है।