Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां बनने की खुशी में दीपिका ने खरीदा करोड़ों का फ्लैट, करेंगी अपनी बेटी के नाम?

मां बनने की खुशी में दीपिका ने खरीदा करोड़ों का फ्लैट, करेंगी अपनी बेटी के नाम?

मुंबई: स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने अपनी बेटी का का स्वागत किया था। वहीं मां बनने के एक हफ्ते बाद दीपिका ने एक नया घर खरीदा है, जो उनकी सास अंजू भावनानी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के पास है। बता दें, इस अपार्टमेंट में उनकी बेटी रितिका अपने […]

Deepika Padukone New Apartment
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2024 16:39:40 IST

मुंबई: स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने अपनी बेटी का का स्वागत किया था। वहीं मां बनने के एक हफ्ते बाद दीपिका ने एक नया घर खरीदा है, जो उनकी सास अंजू भावनानी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के पास है। बता दें, इस अपार्टमेंट में उनकी बेटी रितिका अपने पति जुगजीत सिंह भावनानी के साथ किराए पर रहती हैं। इसके साथ ही दीपिका के नए घर को ले कर यह सवाल भी खड़ा हो गए है कि क्या यह घर दीपिका अपनी बेटी के नाम करने वाली है?

5 बीएचके अपार्टमेंट

बता दें, दीपिका पादुकोण का यह नया अपार्टमेंट सागर रेशम कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में है, जिसमें 4 बीएचके और 5 बीएचके अपार्टमेंट शामिल हैं। दीपिका का फ्लैट 15वीं मंजिल पर स्थित है। Zapkey.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी के लिए दीपिका ने 1.07 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर अदा किए हैं।

आलीशान अपार्टमेंट की कीमत

यह अपार्टमेंट दीपिका की कंपनी के नाम पर खरीदा गया है, जिसके को-ओनर उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं। 171.47 स्क्वायर मीटर में फैले इस अपार्टमेंट की कीमत 17.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ उन्हें एक कार पार्किंग की सुविधा भी मिली है। इससे पहले, दीपिका और रणवीर का एक और आलीशान अपार्टमेंट भी तैयार हो रहा है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह अपार्टमेंट शाहरुख खान के मशहूर बंगले ‘मन्नत’ के पास स्थित है और जल्द ही तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यह कपल वहां शिफ्ट होने की प्लान बना रहा है।

मैटरनिटी ब्रेक पर दीपिका

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। अब वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि मां बनने के बाद दीपिका फिलहाल मैटरनिटी ब्रेक पर हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेक के बाद वह ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें: स्री 2 ने तोड़ ही दिया शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड बन गई नंबर 1 हिंदी फिल्म