Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण बनी मां सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल, जानें कितनी सच्चाई

दीपिका पादुकोण बनी मां सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल, जानें कितनी सच्चाई

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कपल रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पेरेंट्स बन गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में दीपिका और रनवीर हॉस्पिटल में नज़र आ रहे हैं. जहां रनवीर सिंह ने अपनी […]

dipika
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 16:24:44 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कपल रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पेरेंट्स बन गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में दीपिका और रनवीर हॉस्पिटल में नज़र आ रहे हैं. जहां रनवीर सिंह ने अपनी गोद में बेटे को लिया हुआ है और दीपिका बेड पर लेटी हुई हैं. दीपिका और रनवीर के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है. वहीं दीपिका अपने बच्चे पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. हालांकि वायरल तस्वीरें फेक हैं.

कपल की मॉर्फ फोटो

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उन्हें मॉर्फ करके अपलोड किया गया है. बता दें, जानकारी के अनुसार दीपिका की डिलीवरी सितंबर के महीने में होने वाली है. वहीं क्या ड्यू डेट से पहले दीपिका मां कैसे बन सकती हैं इसके लेकर सवाल खड़े हो गए. हालांकि, मॉर्फ फोटो होने के बावजूद भी कपल की हॉस्पिटल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.

Deepika Paducone

नन्हें मेहमान का इंतज़ार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के बाद भी लगातार एक्टिव है और कई बार पैपराजी के बीच अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नज़र आई हैं. दीपिका और रनवीर के फैंस बेसब्री से नन्हे मेहमान का इस दुनिया में आने का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी इंतज़ार के बीच उनके एक फैन ने कपल की मॉर्फ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो दीपिका हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नज़र थी.

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद सजाया अपना बेडरूम ,पति जहीर ने शेयर की तस्वीरें