Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG पेरिस ऐड शूट के दौरान दीपिका पादुकोण ने आखिर क्यों पकड़ी मॉडल की कॉलर !

OMG पेरिस ऐड शूट के दौरान दीपिका पादुकोण ने आखिर क्यों पकड़ी मॉडल की कॉलर !

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों पेरिस में ऐड शूट में बिजी हैं. दीपिका रेड ड्रेस में काफी सूंदर और स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका मेल मॉडल का कॉलर पकड़े हुए मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनकी पेरिस शूट की फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.

Deepika Padukone
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2018 13:28:03 IST

मुंबई. पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने नए ऐड शूट में बिजी हैं. इन दिनों दीपिका पादुकोण पेरिस में ऐड शूट कर रही हैं. दीपिका रेड ड्रेस में काफी सूंदर और स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका मेल मॉडल का कॉलर पकड़े हुए मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनकी पेरिस शूट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. दीपिका इस ऐड शूट बेहद खूबसूरत बोल्ड, सेक्सी लग रही हैं.

गौरतलब है कि दीपिका की फिल्म पद्मावत से विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है. फिल्म पद्मावत का पहले नाम पद्मावती था जिसे सेंसर बोर्ड ने ये तर्क देते हुए बदल दिया कि सूफी लेखक मो जायदी के ग्रंथ का नाम पद्मावत है न कि पद्मावती. और कुछ मूल बदलावों के साथ फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने की अनुमति दी. फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं.

बता दें कि दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह 2013 से डेट कर रही है. बॉलीवुड के ये कप्पल ऑनस्क्रिन के साथ ऑफ स्क्रिन भी काफी हिट है. दोनों ने कभी मीडिया में खुलकर अपने रिश्ते की बात नहीं की है. अक्सर दोनों अपने रिश्ते को छिपाते आए हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ मीडिया कई फंक्शन में साथ देखा है. हाल ही दीपिका ने अपना जन्मदिन रणवीर सिंह और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया था. इसी के साथ दोनों की शादी को लेकर भी खबरें काफी सुर्खियों में है.

ये भी पढ़े

पद्मावत विवाद: सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अवमानना का नोटिस

Padmavat Controversy: राजस्थान, एमपी, गुजरात के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी लगाया फिल्म पद्मावत पर बैन

 

Tags