Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Festive Photo: दीपिका पादुकोण पर चढ़ा त्योहारों का रंग, पिंक टॉप और मस्टर्ड स्कर्ट में दिखा ग्लैमरस लुक

Deepika Padukone Festive Photo: दीपिका पादुकोण पर चढ़ा त्योहारों का रंग, पिंक टॉप और मस्टर्ड स्कर्ट में दिखा ग्लैमरस लुक

Deepika Padukone Festive Photo: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फेस्टिव रंग चढ़ गया है. पिंक फ्लोरल टॉप और मसटर्ड स्कर्ट में दीपिका पादुकोण का हसीन लुक दिखाई दे रहा है. कानों में बड़े बड़े मोतियों के इयररिंग्स ने दीपिका पादुकोण के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया है. दीपिका पादुकोण का ये लुक उनके फैशन क्लोदिंग ब्रांड All About You के लिए है.

deepika padukone looks mesmerizing in her latest photo for festiv season
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2018 18:43:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, रामलीला जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सबका मन मोहने वाली इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फुल फेस्टिव मूड में है. दीपिका पादुकोण पर भी त्योहारों का जादू चढ़ गया है तभी तो देखिए कैसे दशहरे के रंग में रंगी दीपिका पादुकोण ने अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है. पिंक फ्लोरल टॉप और मस्टर्ड रंग की सर्क्ट पहनी है.

अपने इस लुक के साथ दीपिका पादुकोण ने कानों में मोतियों के बड़े बड़े इयररिंग्स और बालों का हाई बन बनाया है. अपने इस लुक के साथ दीपिका पादुकोण अपने फैंस को खुद के साथ फेस्टिव सीजन मनाने का ऑफर दे रही है. इस लुक से पहले दीपिका पादुकोण खूबसूरत पिंक फ्लोरल प्रिंट वाले शरारा में नजर आई थी जिसके साथ उन्होंने गोल्डन रंग के कानों में बड़े लूप्स पहने थे.

https://www.instagram.com/p/BpEvmMRB-z7/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

वाकई दीपिका पादुकोण को इस लुक में देख उनके फैंस भी फुल फेस्टिव मोड में आ गए है. अगर आप भी मस्तानी की तरह दिखना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के इन लुक्स को उनके फैशन ब्रांड ऑल अबाउट यू से शॉपिंग कर सकती है. जी हां, आपकी फेवरेट पद्मावती के ये सारे लुक उनके फैशन ब्रांड All About You के फेस्टिव सीजन के लिए लिया है.

इस  फेस्टिव सीजन दीपिका पादुकोण ने अपने क्लोदिंग फैशन के लिए फेस्टिव फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही है. दीपिका पादुकोण के इन खूबसूरत लुक को देख तो उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह भी पागल हो जाएंगे. फिलहाल दीपिका पादुकोण ब्रेक पर हैं लेकिन जल्द ही अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरु कर देंगी जो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है.

https://www.instagram.com/p/BpCUFAbBjp9/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/Bm3LtcmBlfc/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/Bojdj7UhPWQ/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/Bk_ylyPBQ6s/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

Deepika Padukone Hot Photo: रेड ड्रेस में दीपिका पादुकोण की नजर आई दिलकश अदा

Deepika Padukone and Ranveer Singh wedding: दीपिका पादुकोण से शादी पर बोले रणवीर सिंह, मेरा ध्यान काम पर हैं शादी पर नहीं

Tags