Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone: ‘ओम शांति ओम’ को हुए 16 साल पूरे, जश्न में डूबीं दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone: ‘ओम शांति ओम’ को हुए 16 साल पूरे, जश्न में डूबीं दीपिका पादुकोण

नई दिल्लीः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण न केवल अपने लुक्स के कारण बल्कि अपने दमदार अभिनय के चलते भी लाइमलाइट में रहती हैं। दीपिका ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर यह मुकाम हासिल किया है कि वह सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्री की लिस्ट में अपना नाम भी शामिल कर चुकी है। […]

Deepika Padukone: 'ओम शांति ओम' को हुए 16 साल पूरे, जश्न में डूबीं दीपिका पादुकोण
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2023 12:28:45 IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण न केवल अपने लुक्स के कारण बल्कि अपने दमदार अभिनय के चलते भी लाइमलाइट में रहती हैं। दीपिका ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर यह मुकाम हासिल किया है कि वह सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्री की लिस्ट में अपना नाम भी शामिल कर चुकी है। लेकिन लोग उनमें आज भी ‘ओम शांति ओम’ वाली मासूमियत तलाशते हैं। उनके करियर की पहली फिल्म ने 16 साल पूरे कर लिए हैं।

‘ओम शांति ओम के 16 वर्ष पूरे

दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। आज उनकी पहली फिल्म की रिलीज को 16 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने अपने करियर की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाने और अपने फैंस का आभार व्यक्त करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

फैंस के साथ साझा किया अपना सफर

‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और आज इसे 16 साल पूरे हो गए । फराह खान द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर, श्रेयस तलपड़े, अर्जुन रामपाल, युविका चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं, इस खास मौके पर अभिनेत्री ने थ्रोबैक क्लिप की एक सीरीज साझा की, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका पादुकोण ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आभार।’ दूसरी स्टोरी पर एक्ट्रेस ने फैन आर्ट साझा की और तीसरी में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 16 वर्षों के सफर को फैंस के साथ शेयर किया।