Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone promote Simmba: पति रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का दीपिका पादुकोण भी कर रहीं जमकर प्रमोशन

Deepika Padukone promote Simmba: पति रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का दीपिका पादुकोण भी कर रहीं जमकर प्रमोशन

Deepika Padukone promote Simmba: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को जमकर प्रमोट करने में लगी हुई हैं. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम से सिंबा फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए और फैंस को जानकारी दी कि सिंबा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Deepika Padukone promote Simmba
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 17:05:50 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पति रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. तभी तो एक्ट्रेस एक के बाद कई पोस्टर सिंबा के शेयर कर चुकी हैं. रणवीर सिंह की शादी के बाद ये पहली फिल्म बॉक्सऑफिस पर होगी. जिसे पति-पत्नी ने प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तीन पोस्ट सिंबा फिल्म के साझा की.

बता दें सिंबा फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. सिंबा फिल्म में दीपिका के पति रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. शादी से तुंरत फ्री होकर रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के प्रमोशन में लग गए. कभी बिग बॉस तो कभी किसी चैट शो में वह फिल्म का प्रचार करने के लिए पहुंचे. हाल में ही सिंबा फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग हुई, जहां रणवीर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. रणवीर के पिता, मां और पत्नी दीपिका भी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थी.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल में ही 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. शादी रचाने के बाद दोनों ने अपनी शादी के तीन रिसेप्शन दिए. मुंबई के दूसरे वेडिंग में उनके बॉलीवुड के सारे फ्रेंड्स व सितारें पहुंचे. शादी के बाद दीपिका रणवीर दोनों ही अपने अपने काम में लग चुके हैं. दीपिका ने शादी के बाद जीक्यू मैगजीन तो अब हाल में ही फिल्मफेयर की लिए फोटोशूट करवाया.

https://www.instagram.com/p/Br7Z3lEg82f/

https://www.instagram.com/p/Br7Z0sgAv8s/

https://www.instagram.com/p/Br7ZpefAsXg/

Deepika Padukone Superhero Movie: कंफर्म, छपाक के बाद सुपरहीरो बनेंगी दीपिका पादुकोण

Simmba Screening Dance Video: सिंबा स्क्रीनिंग के बीच आंख मारे गाने पर रणवीर सिंह करने लगे डांस

Tags