Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh marriage wedding family photo: दीपिका पादुकोण के परिवार के साथ रणवीर सिंह की फैमिली फोटो इंटरनेट पर वायरल

Deepika Padukone Ranveer Singh marriage wedding family photo: दीपिका पादुकोण के परिवार के साथ रणवीर सिंह की फैमिली फोटो इंटरनेट पर वायरल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की पहली फोटो के बाद नई फोटो सामने आई है. जिसमें दीपवीर की फैमिली नजर आ रही है. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14-15 नवंबर को इटली लेक कोमो में शादी रचाई.

Deepika Padukone Ranveer Singh marriage wedding family photo
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2018 20:03:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर शादी रचाई. दीपवीर ने कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न की. रणवीर दीपिका की शादी की फोटो के बाद अब एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें उनके परिवार वाले नजर आ रहे हैं. दोनों की फैमिली फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फैंस को बेसब्री से इस जोड़ी की शादी की फोटो देखने का इंतजार था. काफी इंतजार करवाने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 15 नवंबर को इंस्टाग्राम व ट्विटर पर शादी की पहली फोटो शेयर की. इन दो फोटो में एक कोंकणी स्टाइल शादी की फोटो थी तो दूसरी सिंधी रीति रिवाज द्वारा की गई शादी की तस्वीर. अब सोशल मीडिया पर दीपवीर की नई फोटो सामने आई है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटो में उनकी फैमिली है. बताया जा रहा है कि फोटो में रणवीर सिंह का परिवार है. 

https://www.youtube.com/watch?v=UbFYcoZ9GLM

बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने लंहगा व शेरवानी डिजाइन किया. दीपवीर की फोटो सामने आने के बाद सब्यसाची ने भी जाहिर किया कि दूल्हा दुल्हन के लिबाज उन्होंने डिजाइन किए. दीपिका के लंहगे की खूब तारीफ की जा रही है. कपड़े डिजाइन करते हुए संस्कृति को भी ध्यान में रखा गया. दीपिका के लंहगे पर सदा सौभाग्यवती भव: लिखा था. देखिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की फोटो और वीडियो.

https://www.instagram.com/p/BqPlsUxj-Xt/

https://www.instagram.com/p/BqPn1xpgNA1/

https://www.instagram.com/p/BqPnz-0gulK/

https://www.instagram.com/p/BqPnuTkniXr/

https://www.instagram.com/p/BqPnnemgQkk/

Sabyasachi design Deepika Padukone-Ranveer Singh Marriage Outfits: सब्यसाची ने डिजाइन की रणवीर सिंह की शेरवानी और दीपिका पादुकोण का लंहगा

Deepika Padukone Ranveer Singh Honeymoon Destination: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह यहां मनाएंगे अपना हनीमून !

https://www.youtube.com/watch?v=8F380Vd7kkc

Tags