बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. बुधवार को कोंकणी और गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई. शादी के कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शादी की पहली दो तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर कीं. दोनों ही फोटो में यह नवविवाहित जोड़ा बहुत खूबसूरत लग रहा है. पहली तस्वीर कोंकणी और दूसरी तस्वीर सिंधी रीति-रिवाज के समय विवाह मंडप की है. इनमें से एक फोटो में क्या आपने दीपिका पादुकोण की इस अंगूठी पर गौर किया?
चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं और आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने अपनी इस उंगली में जो अंगूठी पहनी हुई है वह उनके बाजीराव ने उन्होंने पहनाई है. यानी यह दीपिका की सगाई की अंगूठी है. दूसरी तस्वीर में आप रणवीर सिंह के हाथ में दीपिका द्वारा पहनाई गई सगाई की अंगूठी साफ देख सकते हैं. दूसरी अंगूठियों से यह अंगूठी अलग है. साफ है कि रणवीर ने सगाई में दीपिका को एक बेहद शानदार हीरे की अंगूठी पहनाई है. दोनों ही फोटो में दीपिका और रणवीर बेहद खुश लग रहे हैं. यकीनन उनके फैन्स को उनकी इन्हीं तस्वीरों का इंतजार था. उनकी इस तस्वीरों को अभी तक हजारों लोग लाइक और री-ट्वीट कर चुके हैं. दीपिका-रणवीर के फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बताते चलें कि दीपिका और रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में शादी करना तय किया था. सूत्रों की मानें तो परिवार और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से उन्होंने सिर्फ शाहरुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली को ही बुलाया था. दीपवीर के शादी में बुलाए जाने से कई सेलिब्रिटीज़ नाराज भी चल रहे हैं. फिलहाल उनकी नाराजगी को दूर करते हुए उन्होंने बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन रखा है. 21 नवंबर को बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन होगा. 18 नवंबर को दोनों परिवार सहित भारत लौटेंगे. जिसके बाद रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी.