बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सिंधि और कोंकणी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए है. बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी ने इटली के झील कोमो के सामने एक विला में शादी की है. सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की फोटो शेयर की है. रणवीर सिंह पूरे ट्रेडिशनल अवतार में दिखे. रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता और मुंडु पहना. साथ ही वो माथे पर मुंडावल्या भी पहने हुए थे. रणवीर कपूर और दीपिका की कोंकणी शादी का मेन्यू साउथ इंडियन ही रखा गया था. दीपिका-रणवीर की शादी के मेन्यू में मंगलोरियन भोजन सर्व किया गया था. रणवीर सिंह की उंगली में जो रिंग दिख रही है वो उन्हें पादुकोण फैमिली की तरह से गिफ्ट किया गया
बता दें कि शादी का मेन्यू तैयार करने कर्नाटक से साउथ इंडियन शेफ इटली गए थे. सभी मेहमानो को केले के पत्तों पर खाना परोसा गया था. वहीं दीपिका पादुकोण साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इस दौरान वह साउथ इंडियन जैवलरी में नजर आ रही है. ये जैवलरी सब्यासाची के द्वारा डिजाइन की गई है.
https://www.instagram.com/p/BqNGtn-j4ZP/
https://www.instagram.com/p/BqNU_cCFprL/
https://www.instagram.com/p/BqNU9HdAZZ3/
https://www.instagram.com/p/BqNU4BMHX7f/
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटो गुरुवार को दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर की. दोनों की तस्वीरें देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. बता दें दोनों के कपड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए. मशहूर डिजाइन सब्यसाची ने भी यह तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी कि दूल्हा दुल्हन उनके द्वारा डिजाइन लिबास में नजर आए. दीपवीर की फोटो ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. रणवीर और दीपिका की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड स्टार भी दोनों कपल को शादी की शुभकामना दे रहे है