Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या नए टाइटल के साथ 9 फरवरी को रिलीज होगी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावती’ ?

क्या नए टाइटल के साथ 9 फरवरी को रिलीज होगी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावती’ ?

ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया, दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी उनकी फिल्म पद्मावती 9 फरवरी को रिलीज हो रही है.’ संजय लीला भंसाली की ये फिल्म काफी समय से विवादों में है.

Singh's Padmavat To Release On 9 February
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2018 19:42:12 IST

मुंबई : लंबे विवाद के बाद खबरें आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज होने जा रही है. जी हां ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया, दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी उनकी फिल्म पद्मावती 9 फरवरी को रिलीज हो रही है.’

आपको बता दें सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म का टाइटल पद्मावती से बदलकर पद्मावत करने की बात कही है. बता दें 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया और अब ये खबर उनके लिए जरूर एक अच्छा बर्थडे गिफ्ट साबित हो.

बता दें पद्मावती पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिव करणी सेना और कुछ राजनीति दल ने इस फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया. संजय लीला भंसाली पर राजस्थान में हमले हुए वहीं दीपिका पादुकोण की नाक काटने और जिंदा जलाने तक की धमकी दे दी गई थी. पद्मावती में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका अदा की है, वहीं शाहिद कपूर राजा रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं जो जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया अब देखना होगा की फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

‘रेस 3’ से सामने आया अनिल कपूर का ये लुक, कैदी के लिबास में आए नजर

टाइगर श्रॉफ अपने ही जुड़वा को डांस में दे रहे हैं मात, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फिदा

 

Tags