बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे थे. सोशल मीडिया पर हर दिन ये कपल किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरता है. आपको जानकार हैरानी होगी की रणवीर सिंह किसी भी आउटफिट को पहनने से पहले दीपिका को मैसेज करते हैं. इस बात का खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक अवार्ड सेरेमनी में किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह के पास बहुत सारे आउटफिट है जिससे उनके पास विकल्प बढ़ जाते हैं.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इन फोटो में ये कपल काफी सुंदर लग रहा था. इसके बाद इनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए थे. बताते चले कि प्रियंका चोपड़ा की भी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी जिसके चलते वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाई थी. हालांकि दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में शामिल हुई थी.
https://www.instagram.com/p/Bq2aotghKQG/
https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की करियर की बात करें तो इन्होंने शादी से पहले एक साथ तीन फिल्मों में काम किया हुआ है. फिल्म रामलीला,बजीरॉव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं. अब बात करें रणवीर सिंह की शादी के बाद की फिल्मों की तो इन्होंने फिल्म सिंबा और गली बॉय में शादी के बाद काम किया जो बॉक्स पर सुपरहिट रहीं. वही इस वक्त दीपिका भी अपनी अगली फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म एसिड टॉपिक पर बन रही है. इस फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.