Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह ने नहीं तो किसने गिफ्ट की दीपिका पादुकोण को ये खूबसूरत साड़ी

रणवीर सिंह ने नहीं तो किसने गिफ्ट की दीपिका पादुकोण को ये खूबसूरत साड़ी

एचटी स्टाइलअवॉर्ड में दीपिका पादुकोण लाल कांजीवरम साड़ी और गोल्डन जूलरी में दिखीं. ये साड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने उन्हें फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के रिलीज से पहले गिफ्ट की थी. इसके साथ उन्होंने सोने का चोकर पहना. दीपिका का यही लुक नवम्बर 2017 में अपने एक दोस्त की शादी में भी दिखा. दीपिका का यह पूरा का पूरा लुक सेम ही रहा. दीपिका हमेशा से ही रेखा की फैन रही हैं और उनके स्टाइल की दीवानी है.

HT Style Awards 2018 में दीपिका पादुकोण
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2018 16:09:36 IST

मुंबई. पद्मावत की रानी पद्दमिनी दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस अपने कपड़ो को रिपीट नहीं करती. फिर चाहे वो बात अपनी फिल्म पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग हो या फिर अवॉर्ड की शाम. मुंबई में हुए एचटी स्टाइल अवॉर्ड में दीपिका पादुकोण ने अपना पुराना लुक रिपीट किया. इस खास मौके पर दीपिका ने रानी कलर की गुलाबी कांजीवरम साड़ी और गोल्ड चोकर पहना जो उन पर खूब जंच रहा था.

दीपिका को यह साड़ी उनके किसी ख़ास ने गिफ्ट की हैं. यह खास कोई और नहीं बल्कि एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हैं. दीपिका को रेखा ने यह खूबसूरत साड़ी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के रिलीज से पहले गिफ्ट की थी. बता दें कि, दीपिका ने नवम्बर 2017 में अपने एक खास दोस्त की शादी में भी यही साड़ी और गोल्ड चोकर पहना था. दीपिका रेखा को काफी पसंद करती हैं. एक्टिंग के साथ साथ दीपिका उनके फैशन और साड़ी की फैन है. इनदिनों वह अपने लुक में काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.

फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग के दिन भी दीपिका सफेद अनारकली कुर्ती और दुपट्टे में नजर आई थी. गौर करें तो दीपिका ने भी यहा अपना पांच साल पुराने लुक को रिपीट किया. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के दौरान भी दीपिका हूबहू सफेद अनारकली कुर्ती पहनी हुई थी लेकिन उस वक्त उन्होंने दुप्पटा नहीं लिया था. बॉलीवुड में हमेशा एक्ट्रेसेस पर अच्छा दिखने का प्रेशर रहता है. इसके चलते उन्हें हर बार अच्छा दिखने के लिए नए ट्रेंड्स और कपड़े ट्राय करने पड़ते हैं. मीडिया में एक्ट्रेसेस का कपड़े रिपीट करना सुर्खिया बन जाती है. लेकिन दीपिका पादुकोण को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शायद दीपिका इन कपड़ो को अपना लकी चार्म मानती है इसलिए वो बिंदास होकर अपने कपड़े रिपीट करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BeVoFDoncc3/?taken-by=shaleenanathani

https://www.instagram.com/p/BeVnki-Hmu9/?taken-by=shaleenanathani

https://www.instagram.com/p/Bb4j7rEBa2g/?taken-by=deepikapadukone

Inkhabar

Inkhabar

Tags